अपराधउत्तर प्रदेशएटा

8 जुआरियों को 4480 रुपए व ताश के पत्तों सहित किया गिरफ्तार

एटा । थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, जुआ खेलते हुए 08 जुआरियों को 4480 रुपए व ताश के पत्तों सहित किया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में जुआरियों और सटोरियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 08 जुआरियों 4480 रुपए व ताश के पत्तों सहित लाला के खेत के पास ग्राम सराय जरैलिया थाना मारहरा जनपद एटा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुध्द मु0अ0सं0- 124/2024 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
1.हीरालाल पुत्र बाबूराम
2. देवेन्द्र पुत्र भूमिराज
3. मनीष पुत्र देवेन्द्र नि0गण ग्राम लल्लूखेडा थाना मारहरा जनपद एटा
4. राधेश्याम पुत्र कोमल सिंह
5. गंगाप्रसाद पुत्र कल्याण सिंह
6. प्रेमबहादुर पुत्र रायसैन
7. शिव कुमार पुत्र मदनलाल
8. जसवंत पुत्र घमन्डी सिंह नि0गण ग्राम सराय जरैलिया थाना मारहरा जनपद एटा ।

बरामदगी-
1. 4480 रुपये व 52 ताश के पत्ते ।

गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-
1. प्र0नि0 जगदीश प्रसाद अशोक
2. उ0नि0 वीरपाल सिंह
3. उ0नि0 शिवा जादौन
4. है0का0 प्रदीप कुमार
5. है0का0 विकास कुमार
6. का0 मुनेश कुमार
7. का0 सोनू कुन्तल
8. का0 अरवाज खान
9. का0 सचिन कुमार ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button