गंगा दशहरा, ईद अल-अजहा तथा अन्य आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कलैक्ट्रेट सभागार में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित
एटा– जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अलीगढ़ मंडल आयुक्त महोदया, महानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज अलीगढ़, जिलाधिकारी एटा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा गंगा दशहरा, ईद अल-अजहा तथा अन्य आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कलैक्ट्रेट सभागार में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर शान्ति पूर्ण/सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।
जनपद एटा में कानून तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत शनिवार को अलीगढ़ मंडल आयुक्त महोदया श्रीमती चैत्रा वी, महानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज अलीगढ़ शलभ माथुर, जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह द्वारा गंगा दशहरा, ईद अल-अजहा तथा अन्य आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी धर्मों के धर्म गुरुओं तथा संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान बैठक में आये सभी धर्मों के धर्म गुरुओं से वार्ता कर त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण तथा शांति पूर्वक मनाने की अपील की गयी। मीटिंग में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक, भड़काऊ बयान, वीडियो व पोस्ट करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है, ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। संभ्रांत व्यक्तियों से अपील की गई कि अपने गांव वालों को ट्रैक्टर-ट्राली आदि अनाधिकृत वाहनों में यात्रा के दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराएं। साथ ही साथ मीटिंग में उपस्थित सभी से जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एटा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थिति रहे।