उत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद

एसडीएम को किसान नेताओं ने ज्ञापन सौंप बताई समस्याएं की निराकरण की मांग

एसडीएम को किसान नेताओं ने ज्ञापन सौंप बताई समस्याएं की निराकरण की मांग

-प्रमुख रूप से बिजली तथा कोटेदारों द्वारा की जा रही राशन की घटतौली सहित अन्य समस्याएं गिनाई

कायमगंज/ फर्रुखाबाद

अखिल भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी तहसील परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।, ज्ञापन में कहा है कि सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे बिजली देने की बात कही गई है। लेकिन बिजली विभाग की ओर से 18 घण्टे बिजली नहीं दी जा रही है। घरेलू मीटर के बिल खर्चें से अधिक निकल रहे है। बिल ठीक कराए जाएं या मीटर बदले जाएं। उन्होंने कहा कोटेदारों के द्वारा घटतौली की जा रही है। कोटेदारों को चिन्हित कर घटतौली रोकी जाए। सब्जी मण्डी में विक्रेताओं के काटों की जांच कराई जाए। किसान नेताओं ने कहा शमसाबाद सीएचसी अधीक्षक की दोबारा जांच कराई जाए। उनका कहना है कि 8 अगस्त को अयोध्या केंट रेलवे परिषद में किसान पंचायत होगी। जिसमें शामिल होने के लिए 7 अगस्त को किसानों का एक दल जाएगा। ज्ञापन अवसर पर संगठन प्रदेश महासचिव हुकुमसिंह, जिला अध्यक्ष डॉ. प्रेमचन्द्र सक्सेना, कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह, महासचिव अजय कुमार, सुरेश चन्द्र, रमेश चन्द्र, मोती लाल सेनापति, नौरंगी लाल शाक्य आदि संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button