- दिव्या अग्रवाल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. उन्होंने फेमस रिएलिटी शोज एमटीवी स्प्लिट्सविला 10 और एमटीवी एस आफ स्पेस मैं पार्टिसिपेट करके खूब नाम कमाया. उनके करियर में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उन्होंने बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम किया, इतिहास रचते हुए वह बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की पहली विनर बनी.(तस्वीरें क्रेडिट : दिव्या अग्रवाल इंस्टाग्राम)
- भारत के इस सबसे बड़े रियलिटी शो के में राकेश बापट, शमिता शेट्टी, नेहा भसीन और रिधिमा पंडित सहित टीवी हस्तियों ने पार्टिसिपेट किया था लेकिन जो कंटेस्टेंट दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही, वो थी दिव्या अग्रवाल.(तस्वीरें क्रेडिट : दिव्या अग्रवाल इंस्टाग्राम)
- अपनी परफॉर्मेंस के दम पर वह बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी अपने नाम की. बिग बॉस ओटीटी में मोहब्बतें अभिनेत्री शमिता शेट्टी के साथ दिव्या का कंपटीशन देखने लायक था.(तस्वीरें क्रेडिट : दिव्या अग्रवाल इंस्टाग्राम)
- पहले दिन से वे दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे, और हमेशा एक दूसरे के ऑपोजिट साइड में खड़े होते थे. इस शो के बाद दिव्या कलर्स के शो बिग बॉस सीजन 15 में गेस्ट के तौर पर भी नजर आई. (तस्वीरें क्रेडिट : दिव्या अग्रवाल इंस्टाग्राम)
- हाल ही में एक इंटरव्यू में दिव्या अग्रवाल की बातों से यह साबित हुआ कि अभी भी उनके और शमिता के बीच में सब कुछ ठीक नहीं है. (तस्वीरें क्रेडिट : दिव्या अग्रवाल इंस्टाग्राम)
- सबसे पहले तो उन्होंने यह बात कही कि अब उन्हें रियलिटी शोज में भाग लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है, इसके अलावा उन्होंने इन अफवाहों पर भी रोक लगाई की बिग बॉस सीजन 16 में गेस्ट के रूप में घर में एंट्री लेंगी. (तस्वीरें क्रेडिट : दिव्या अग्रवाल इंस्टाग्राम)
- दिव्या ने कहा कि “मुझे अभय के बाद कई रियलिटी शो के ऑफर आए, खासकर बिग बॉस के लिए. लेकिन फिलहाल मैं इनसे दूर रहना चाहती हूं? मैं झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट करना चाहती थी लेकिन वो इस साल नहीं हो पाया.(तस्वीरें क्रेडिट : दिव्या अग्रवाल इंस्टाग्राम)
- बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद लगातार ऐसी अफवाहें थीं कि दिव्या बिग बॉस सीजन 15 में पार्टिसिपेट करेंगी जैसा कि ओटीटी के बाकी कंटेस्टेंट ने किया .हालांकि, ऐसा हों नही सका. दिव्या ने कहा कि “उन्हें बिग बॉस के निर्माताओं से फोन आया था, मुझे बताया गया था कि जो ओटीटी सीजन जीतेगा वह मुख्य शो में जाएगा. लेकिन मुझे लगता है कि मेरे नाम में शेट्टी नहीं था इसलिए मैं वहां नहीं जा सकी.” (तस्वीरें क्रेडिट : दिव्या अग्रवाल इंस्टाग्राम)
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।