ब्लैक डायरी : दुनिया को आगे बढ़ाने के लिए पति पत्नी के बीच शारीरिक संबंध बनना बेहद आम बात है। यह उनके प्यार जताने का एक तरीका भी है। लेकिन इसमें भी दोनों की रजामंदी होना बहुत जरूरी है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि किसी एक के ना चाहने पर भी दूसरा जोर जबरदस्ती करता है। जिससे उनके रिश्ते में खटास आ जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ 35 वर्षीय इस महिला के साथ जिसे उसका पति शारीरिक संबंध बनाने से पहले नशीली दवाई देता है और फिर उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर देता है। आज ब्लैक डायरी में हम आपको बताते हैं इस महिला की कहानी…
मेरा नाम रेखा (परिवर्तित नाम) है। 3 साल पहले मेरी शादी राकेश (परिवर्तक नाम) के शख्स से हुई थी। शादी के 3 सालों में कभी भी मुझे उससे फिजिकल अटैचमेंट नहीं हो पाया है, क्योंकि जब भी हम शारीरिक संबंध बनाते मुझे कुछ होश ओ हवास ही नहीं रहता कि मेरे साथ हो क्या रहा है? अगले दिन मैं इसकी पीड़ा से उबर ही नहीं पाती। कुछ समय तक तो मुझे पता नहीं चला कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है, लेकिन जब मुझे सच्चाई पता चली तो मेरी आंखें खुली की खुली रह गई।
दरअसल, महिला ने बताया कि शारीरिक संबंध बनाने से पहले उसका पति उसे नशीली दवाइयों का सेवन करवाता है और इसके बाद जब वह पूरी तरह नशे में डूब जाती है, तो उसके साथ अननेचुरल तरीके से सेक्स करता है। इस दौरान वह हैवानियत की सारी हदें पार कर देता है। वह उसे नोंचता है, काटता और ना जाने क्या कुछ नहीं करता। जब अगले दिन महिला को होश आता है तो उसे ये अंदाजा भी नहीं रहता कि पिछली रात को उसके साथ क्या हुआ? लेकिन इस तरह से अननेचुरल तरीके से सेक्स करने से महिला की हालत दिन भर दिन खराब होती जा रही है। ऐसे में रेखा कहती हैं कि मैं करूं तो क्या करूं?
एक्सपर्ट्स की राय
पति पत्नी के बीच प्यार और सम्मान होना बहुत जरूरी है और दोनों के बीच आपसी रजामंदी से ही शारीरिक संबंध बनने चाहिए। अगर आपको यह तक नहीं पता कि आपके साथ शारीरिक संबंध बनाने के दौरान क्या हो रहा है तो आपको उसके खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी। सबसे पहले आप अपने घर वालों को इस बारे में बताएं और अगर बात नहीं बनती तो आप इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।