उत्तर प्रदेशहमीरपुर

इंस्ट्राग्राम पर चैटिंग कर की दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया गैंगरेप; तीन गिरफ्तार

News 12

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक शादीशुदा युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि पहले युवक ने ऑनलाइन चैटिंग ऐप दोस्ती की. उसके बाद अश्लील वीडियो बना लिया. आरोप यह भी है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म किया. इस बीच अपने दोस्तों संग संबंध बनाने का दबाव भी बनाया. एक दिन धमकी देकर पंचायत भवन बुलाया और दोस्तों मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. वहीं, युवती ने पति को घटना की जानकारी दी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र का है. यहां की निवासी 22 साल की शादीशुदा युवती की दोस्ती ऑनलाइन चैटिंग ऐप पर रोहित नाम के युवक से हुई. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इस बीच युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया. आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करने लगा. आरोप यह भी है कि युवक ने मारपीट कर जबरन दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. युवती का पति दिल्ली में रहकर नौकरी करता था. पति के वापस लौटते ही युवती ने आपबीती सुनाई. पति के साथ थाने पहुंचकर युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया.

दोस्तों संग पंचायत भवन में की दरिंदगी

बीती 27 अगस्त को गांव में कृष्ण लीला का आयोजन हो रहा था. इस दौरान रोहित ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पंचायत भवन बुला लिया. फिर दुष्कर्म किया. पहले से मौजूद रोहित के दो दोस्त संदीप और सौरभ ने भी सामूहिक दुष्कर्म किया. किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर सभी भाग निकले. वहीं, सीओ मौदहा विवेक यादव के मुताबिक, युवती की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button