महज ढाई बीघा जमीन के लिए भतीजो ने दिव्यांग चाचा को मार डाला, लाठी और ईंट से अंतिम सांस तक पीटा; एक आरोपी हिरासत में-दो की तलाश
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दिव्यांग बुजुर्ग को उसके भतीजो ने पीट-पीटकर मार डाला. पिटाई के दौरान दिव्यांग को बचाने पहुंचे परिजनों पर भतीजो ने पथराव किया. बेरहम भतीजो ने दिव्यांग चाचा पर तब तक वार किए, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी एक भतीजे को हिरासत में लिया है. वहीं, आरोपी दो भतीजो की तलाश में पुलिस लगी है. बताया जा रहा है कि महज ढाई बीघा जमीन के विवाद में दिव्यांग बुजुर्ग की हत्या की गई है.
मामला जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के भौली गांव का है. यहां के निवासी दिव्यांग रामकुमार की भतीजों कन्हैया, नरेंद्र और संजय ने हत्या कर दी. मृतक के छोटे भाई राजकुमार ने बताया कि बड़े भाई रामकुमार तीसरे नंबर के स्व.जहार सिंह के घर पहुंचे थे. तभी उनके बेटे कन्हैया ने लाठी से वार कर चाचा पर हमला कर दिया. इसी बीच नरेंद और संजय भी पहुंच गए और ईंट से हमला कर रामकुमार की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों पर पथराव करने लगे. इसमें तीन लोग घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमीनी बंटवारे का विवाद बना जान का दुश्मन
मृतक के छोटे भाई राजकुमार की माने तो वो पांच भाई थे, उनके पिता ईश्वरी सिंह के पास 12 बीघा जमीन थी. जिसका बंटवारा उन्होंने ठीक ढंग से नहीं किया. उन्होंने बताया कि पांचों भाइयो को दो-दो बीघा जमीन दी थी और शेष बची दो बीघा जमीन में एक बीघा जहार सिंह और एक बीघा जमीन राजकिशोर को दी थी. ज्यादा जमीन देने के एवज में पिता ने अन्य तीन भाइयों के नाम टैक्टर लिख दिया था, लेकीन यह बटवारा महज आपसी सहमति से हुआ था. इसके बाद एक दिन पिता ने रामकुमार की जमीन भी जहार सिंह के बेटे के नाम कर दी. खास बात यह रही कि उसी जमीन पर रामकुमार की दुकान थी. जमीन नाम आते ही जहार सिंह के तीनों बेटों ने रामकुमार की दुकान में आग लगा दी और अपना कब्जा जमा लिया. जिसकी शिकायत मृतक राजकुमार कई बार पुलिस थाने में कर चुका था, पिछले दो सालों से उसे थाने से कोई न्याय नहीं मिला.
एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश
सीओ सदर रवि प्रकाश के मुताबिक, मृतक के भाई और उसके बेटे की तहरीर पर कन्हैया, नरेंद्र और संजय पर मुकदमा दर्ज किया गया है. एक आरोपी कन्हैया को हिरासत में ले लिया गया है. अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।