
उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी अयोध्या में मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक पोस्टर (Offensive Poster) फेंकने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों पर 50-50 हज़ार रुपये का इनाम था. सभी अपराधियों को कोतवाली नगर पुलिस ने देवकाली बाईपास पकड़ा गया. आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल व एक मुस्लिम टोपी बरामद की गई है. बता दें, बीते 26 अप्रैल की रात अयोध्या को धार्मिक दंगे (Religious Riots) में जलाने का प्रयास किया गया था. हालांकि पुलिस की तत्परता से धार्मिक उन्माद होने से पहले ही शासन प्रशासन ने स्थिति को संभाल लिया गया. इस पूरे घटनाक्रम में 11 लोग शामिल थे.
हालांकि, 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मास्टरमाइंड महेश मिश्रा समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके साथ ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था. वहीं, फरार आरोपियों पर अयोध्या रेंज के आईजी केपी सिंह ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
तीन पकड़े गए, एक की तलाश जारी
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, बुधवार को फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन्हें कोतवाली नगर पुलिस ने देवकाली बाईपास पकड़ा गया है. अभी भी एक आरोपी फरार है. जिसकी तलाश जारी है.
मस्जिदों के सामने फेंके थे आपत्तिजनक पोस्टर
आरोप है कि 26 अप्रैल की रात आरोपियों ने मुस्लिम टोपी लगाकर मस्जिदों के पास आपत्तिजनक पोस्टर व आपत्तिजनक वस्तुएं फेंक कर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की थी. लेकिन अयोध्या पुलिस की तत्परता व मुस्लिम धर्मगुरुओं की धैर्यता ने शहर का माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखा. बताया जा रहा है कि साजिशकर्ता दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभा यात्रा पर विशेष धर्म के लोगों के द्वारा पथराव और आगजनी की घटना से नाराज थे.जिसके बाद साजिशकर्ताओं ने अयोध्या में ईद पर्व के दिन सांप्रदायिक दंगे भड़काने व खलल डालने की कोशिश में लगे रहे.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
