coronaउत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

Covid Vaccination Door to Door : घर-घर जाकर किया जा रहा कोविड टीकाकरण

कासगंज । जिले में टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए घर घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है 

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार  ने बताया जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है | शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पहुंचकर उन लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जिन्हें दूसरी डोज नहीं लगी है या जो लोग पहली डोज से भी वंचित रह गए हैं। ऐसे लोगों को घर घर घर जाकर टीकाकरण के प्रति जागरूक कर टीका लगवा रहें है |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया गुरुवार को 13593 कुल टीके लगे 3943लोगों ने टीके की पहली डोज लगवाई , 8430लोगों ने कोविड टीके की दूसरी डोज ली । 1220 पात्र लोगों को एहतियाती  (प्री-कॉशन ) डोज भी लगी । टीका लगवाने के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें | मास्क लगाएं, दो गज़ की दूरी का पालन करें, हाथों को साबुन पानी व सेेनीटाइज़र से साफ करें 
जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद यूसुफ ने कहा कि स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का टीकाकरण तो आसानी से हो रहा है, लेकिन जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं तथा अत्यधिक वृद्ध लोग जो टीकाकरण हेतु टीकाकरण सत्रों पर नही पहुंच पा रहे है उनका टीकाकरण करना बड़ी चुनौती है। इसके चलते घर-घर दस्तक देकर   टीकाकरण के प्रति जागरूक कर टीकाकरण किया जा रहा है, साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के गंभीर बीमारी वाले लोगों को एहतियाती (प्रीकाशन ) डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एहतियाती (प्रीकाशन ) डोज उन्हीं लोगों को लगाई जा रही है  |जिनकी दूसरी डोज को नौ माह का समय बीत चुका है।

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button