
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार देर रात अपने 61 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इससे पहले बसपा ने 4 उम्मीदवारों की एक छोटी लिस्ट जारी की थी. इसमें 2 सीटों का जिक्र था, जहां पहले घोषित किए गए उम्मीदवारों को बदल दिया गया था.
बसपा ने जिन 61 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, वो 5वें और 6वें चरण की सीटों के उम्मीदवार हैं. इसके मुताबिक रायबरेली की सलोन सुरक्षित सीट से स्वाती सिंह कठेरिया, अमेठी जिले की तिलोई से हरिवंश कुमार दुबे, जगदीशपुर (सुरक्षित) से जितेंद्र कुमार सरोज, गौरीगंज से रामलखन शुक्ल, अमेठी से रागिनी तिवारी को बसपा का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सुल्तानपुर जिले की इसौली सीट से यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह, सुल्तानपुर से डॉक्टर देवीसहाय मिश्र, सुल्तानपुर सदर से ओपी सिंह, लम्भुआ से उदराज वर्मा उर्फ पंकज, कादीपुर (सुरक्षित) से हीरालाल गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है.
31-01-2022-UP POLL 5TH PHASE LIST pic.twitter.com/EE0m7qfHXu
— Mayawati (@Mayawati) January 31, 2022
चित्रकूट जिले की चित्रकूट सीट से पुष्पेंद्र सिंह, मानिकपुर से बलवीर सिंह चुनाव मैदान में होंगे. वहीं प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास सीट से बांकेलाल पेटल एडवोकेट, बाबागंज (सुरक्षित) से सुशील कुमार गौतम एडवोकेट, कुंण्डा से मोहम्मद फहीम उर्फ प्पपू भाई, विश्वनाथगंज से संजय त्रिपाठी, प्रतापगढ़ सदर से आशुतोष त्रिपाठी, पट्टी से फूलचंद्र मिश्रा और रानीगंज से अजय यादव बसपा के उम्मीदवार होंगे.
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
