ajab gajabअंतराष्ट्रीय

Ajab Gajab : जब दो पैसेंजर प्लेन लगाने लगे रेस! Video देख लोग बोले- ये तो फास्ट एंड फ्यूरियस हो गया

 

जब दो पैसेंजर प्लेन लगाने लगे रेस! Video देख लोग बोले- ये तो फास्ट एंड फ्यूरियस हो गया

सोशल मीडिया पर अगर आप एक्टिव हैं, तो इसके अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर स्क्रॉल करते-करते कब क्या मजेदार वीडियो देखने को मिल जाए इसके बारे में कुछ भी बता पाना मुश्किल है. इनमें से जहां कुछ वीडियो हंसाने और गुदगुदाने वाले होते हैं, तो कुछ को देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है और आप सोच में पड़ जाते हैं कि क्या ऐसा भी हो सकता है. फिलहाल, इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में दो पैसेंजर प्लेन (Passenger Plane) एक दूसरे से रेस (Race) लगाते हुए नजर आते हैं. वहीं, पायलट रेस लगाने से पहले पैसेंजर्स से कह रहा है कि रोमांच के लिए तैयार हो जाएं! ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. हालांकि, हम इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करते.

तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स कहते हुए सुना जा सकता है, ‘लेडीज एंड जेंटलमैन…मैं आपका कैप्टन बोल रहा हूं. अगर आप प्लेन की दाईं ओर देखेंगे, तो आपको फ्लाइट 198 दिखेगी. आपको बता दें कि ये हमें एक रेस के लिए चुनौती दे रही है. मैंने सीटबेल्ट साइन ऑप्शन को चालू कर दिया है. अब यह रेस असल में होने वाली है.’ तो आइए सबसे पहले देखते हैं ये वीडियो.

और यूं रेस लगाने लगे दो पैसेंजर प्लेन


इस हैरतअंगेज वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ladbible नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘असल Shit तो अब शुरू होने वाला है…ये कौन सी एयरलाइन है? 15 जनवरी को शेयर हुआ ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को 13 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, वीडियो पर ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘शर्त लगा लो, पैसेंजर्स का दिल भी उतनी ही तेजी से धड़क रहा होगा.’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्में कंट्रोल से बाहर हो रही हैं’. एक अन्य यूजर ने पूरे मामले पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया है, ‘ऑनलाइन स्टूडेंट जब पायलट बन जाए, तो कुछ ऐसा ही होगा.’ हालांकि, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ये फेक हो सकता है. कई लोगों ने पायलट के अनाउंसमेंट पर डाउट जताया है. एक यूजर ने लिखा है कि कोई भी पायलट इस तरह की बातें नहीं कर सकता.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button