राष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में 500 के पार पहुंचे Omicron के मामले, महाराष्ट्र में मिले 31 नए मरीज

देश में 500 के पार पहुंचे Omicron के मामले, महाराष्ट्र में मिले 31 नए मरीज


नई दिल्ली।
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भारत में तेजी से फैल रहा है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या रविवार रात तक 525 हो गई। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 31 नए मरीज मिले। इसके साथ ही केरल में 19, तेलंगाना में 3, आंध्र प्रदेश में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, ओडिशा में 4, चंडीगढ़ में 2 और मध्‍य प्रदेश में 8 मामले दर्ज किए गए। 

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है। दूसरे नंबर पर दिल्ली है। यहां मरीजों की संख्या 79 है। इसी तरह केरल के 57, तेलंगाना के 44, गुजरात के 49, तमिलनाडु के 34, कर्नाटक के 38, राजस्थान के 43, हरियाणा के 4, मध्य प्रदेश के 8, ओडिशा के 8, पश्चिम बंगाल के 6, आंध्र प्रदेश के 6, जम्मू-कश्मीर के 3, चंडीगढ़ के 3, उत्तर प्रदेश के 3 और लद्दाख, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश के 1-1 व्यक्ति को ओमिक्रॉन का संक्रमण हुआ है।

घबराने की जरूरत नहीं
देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या भले ही बढ़ रही है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने कहा है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज आसानी से ठीक हो रहे हैं। उन्हें अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट, वेंटिलेटर, स्टेरॉयड्स या रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ रही है। दिल्ली में मिलने वाले ओमिक्रॉन के मरीजों का इलाज इसी हॉस्पिटल में किया जा रहा है। 

डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि अब तक हमारे हॉस्पिटल में ओमिक्रॉन के 51 मरीजों का इलाज हो चुका है। इनमें से 40 ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। हमारे पास आ रहे ज्यादातर मरीज या तो लक्षणरहित हैं या उनमें बेहद हल्का संक्रमण दिखाई दिया है। सभी मरीज ठीक हो रहे हैं और एक भी मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट, स्टेरॉयड्स, रेमडेसिविर या वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ी है।

Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.

Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button