Ajab Gajab News : आप ने नहीं देखी होगी घोड़ी चढऩे की ऐसी जल्दी, कहीं दुल्हन छूट न जाए. . .
Ajab Gajab News : आप ने नहीं देखी होगी घोड़ी चढऩे की ऐसी जल्दी, कहीं दुल्हन छूट न जाए. . . |
सोशल मीडिया पर इन दिनों मजेदार वीडियो की बाढ़ सी आ गई है। इन वीडियो के जरिये कई बार हम ऐसी चीजों को देख लेते हैं जिन्हें हम नंगी आँखों से नहीं देख सकते हैं। इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो लोगों द्वारा काफी देखा जा रहा हैं। वीडियो दूल्हे की बारात से जुड़ा है जिसमें दूल्हा विषम परिस्थितियों में भी घोड़ी चढ़ गया, जिन स्थिति में वो घोड़ी चढ़ा है उसे देखकर हंसी आती है।
44 सेकंड के इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जोरदार बारिश हो रही है और सडक़ पर हर तरफ कीचड़ हो रहा है। दूल्हे मियां को घोड़ी चढऩे की इतनी जल्दी थी कि वो बारिश के थमने का इंतजार भी नहीं करता है। छाता मंगवाता है और घोड़ी चढ़ जाता है। मजेदार दृश्य वो है जिसमें सारे बाराती अपने सिर पर छाता कर लेते हैं और दूल्हे के साथ बाराती बनकर चल देते हैं।
मजेदार है कि दूल्हे के घोड़ी चढऩे के बाद बारातियों ने भी अपने जूते-चप्पल हाथ में उठाए और सिर पर छाता रख दूल्हे के पीछे कीचड़ में ही चलने लगे। वीडियो में ये दृश्य देखना सबसे ज्यादा मजेदार लगता है, मगर उससे भी मजेदार है फ्रेम में एक शख्स को देखना है। देख सकते हैं कि शख्स को जब छाता नहीं मिला तो उसने सिर पर तसला रखा और चल दिया बारात के साथ।
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर memes.bks नाम के पेज पर शेयर किया गया है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।