सुपरस्टार शाहरुख खान के देश से लेकर विदेश तक में काफी चाहने वाले मौजूद हैं. वो सभी के पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं. शाहरुख से मिलने वाला हर शख्स उनका फैन बन जाता है. सुपरस्टार हर किसी से दिल खोलकर मिलते हैं और उनका यही अंदाज सभी को खूब भाता है. किंग खान के साथ काम करने वाले सभी सितारे भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. सुपरस्टार को रोमांस का बादशाह भी कहा जाता है. एक बार सुष्मिता सेन ने बताया था कि शाहरुख तो खंभों से भी रोमांस कर सकते हैं.
साल 2020 में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘मैं हूं ना’ में काम करने के अपने अनुभव को याद किया था. उन्होंने बताया कि शाहरुख सिर् को-स्टार नहीं थे, बल्कि सेट पर वो सभी का ध्यान भी रखते थे, जो हमेशा इस बात का खासतौर पर ध्यान रखते कि उनकी फीमेल को-स्टार्स कंफर्टेबल फील करें और उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जाए.
खंभों से रोमांस कर सकते हैं – सुष्मिता सेन
उन्होंने कहा, “एसआरके ने एक बार कहा था कि वह खंभों से रोमांस कर सकते हैं और यह सच है. ‘मैं हूं ना’ में कुछ सबसे जादुई पल स्क्रिप्टेड नहीं थे, शाहरुख ने उनमें जान डाल दी.” सुष्मिता ने आगे बताया कि जैसा कि इंट्रोडक्शन में दिखाया गया है, उन्हें अपने सीन्स में चांदनी के आने पर अपनी बाहें नहीं खोलनी थीं. उन्होंने मौके पर ही ऐसा किया और यह आइकॉनिक बन गया. इस तरह से कई प्यारे पल हैं. वह मेरे सबसे पसंदीदा को-स्टार्स में से एक हैं, मैं शाहरुख की भी बहुत बड़ी फैन हूं.”
‘मैं हूं ना’ का बजट और कमाई
21 साल पहले बड़े पर्दे पर रिलीज हुई ‘मैं हूं ना’ शाहरुख खान की हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 36.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. साल 2004 में रिलीज हुई ये फिल्म उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. वहीं अब शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. सुपरस्टार जल्द ही फिल्म किंग में नजर आएंगे. इस फिल्म के जरिए किंग खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक्टिंग करने वाले हैं. उनके अलावा, फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, अभय वर्मा, सौरभ शुक्ला और कई अन्य सितारे भी नजर आने वाले हैं.
