स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, हादसे में बाइक पर सवार दो भाइयों की मौत
मैनपुरी। अजय किशोर- शुक्रवार दोपहर मैनपुरी-कुरावली मार्ग पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब मैनपुरी से कुरावली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतकों की पहचान मैनपुरी के बंशीगोरा निवासी 65 वर्षीय रघुराज सिंह और उनके 55 वर्षीय भाई उपेंद्र शाक्य के रूप में हुई है। ये दोनों भाई कुरावली स्थित एक मूंगफली प्लांट में काम करने वाले अपने बेटे से मिलने जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे, ग्राम महादेवा और एक कोल्ड स्टोर के पास, मैनपुरी की ओर से आ रही अलीगढ़ नंबर की एक स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मैनपुरी भेज दिया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
