साहित्यकारों का सम्मान करना मेरा सौभाग्य: राकेश गांधी
एटा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजसेवी एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गांधी द्वारा जेल रोड़ स्थित श्री चंद्रास्वामी स्कूल में भव्य साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के साहित्यकारों, कवियों, शायरों, बुजुर्गजनों, समाजसेवियों एवं पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया।
पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश गांधी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि— “साहित्यकार, कवि, शायर और समाजसेवियों का सम्मान करना मेरा परम सौभाग्य है। ऐसे सम्मान समारोहों का आयोजन मैं जीवन भर करता रहूंगा।”
कार्यक्रम के दौरान सभी कवियों और कवित्रियों ने देर रात तक अपनी-अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। तत्पश्चात राकेश गांधी ने सभी साहित्यकारों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
साहित्यकारों ने राकेश गांधी द्वारा शहर में की गई समाजसेवा और एटा नगर में विगत दस वर्षों के दौरान चलाए गए विकास अभियानों की सराहना की और उन्हें जनता के हितों का सच्चा सेवक बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि ओमपाल सिंह यादव ने की, जबकि संचालन कवि डॉ. राजेश चौहान ने किया।
इस अवसर पर निम्नलिखित साहित्यकारों को सम्मानित किया गया—
राकेश शम्स
डॉ ० सुधीर पालीवाल नयन
राजकुमार भरत
डॉ कायम सिंह कनक
शकील शहर
आमिर एटवी
अजीज फारुखी
महेश मंजुल
अनूप भावुक
श्रीमती अज्जो अंजू
चन्द्रेश जैन अल्का अदभुत
राकेश सिंह
डॉ विजय राघव
डॉ राजेश यादव
संजय सिंह
रंजीत रुचिर
बालकृष्ण गौरव
राजेश चन्द्र जैन
योगेश सक्सेना
डॉ पीएस चौधरी आलम
ओमपाल सिंह यादव
डॉ राजेन्द्र सिंह चौहान राज संचालन
मेवाराम प्रतिहार
सतेन्द्र निरझर
सत्य देव सत्य
श्री कृष्ण चन्द्र वार्ष्णेय पप्पी
डॉ राजेन्द्र वर्मा
अमरेश शर्मा
राकेश सिंह
धरवेद्र सिंह चौहान,( मामा झंझटी)
