कांग्रेस ने मैनपुरी में मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती
मैनपुरी 7 अक्टूबर अजय किशोर। मैनपुरी जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में देवी रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर पर आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कुलश्रेष्ठ ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी का समाज में समानता, न्याय और सत्य के मूल्यों की स्थापना का योगदान हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इसके साथ ही, जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का जन्मदिन भी केक काटकर मनाया गया। इस कार्यक्रम में शरद पचौरी, पी सी चतुर्वेदी, अनुपम शाक्य, जितेंद्र राठौर, डॉ नवीन शर्मा, चंद्र शेखर यादव, वाजिफ अली, अमित वर्मा, धाराम सिंह, हरेंद्र राउत, पंकज सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
