मैनपुरी में ‘ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति’ की बैठक आयोजित
मैनपुरी । अजय किशोर। ब्लॉक घिरोर की ग्राम पंचायत मधन के ग्राम खेरिया में ‘मिशन शक्ति फेज 5.0’ के अंतर्गत ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह मिशन नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित है और इसके तहत समस्त ग्राम पंचायतों में 15 से 20 नवंबर 2025 तक बैठकों का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में, ग्राम प्रधान कृपाल सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में ग्राम प्रधान कृपाल सिंह, सचिव संतोष यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा राका यादव, रिंकी, एएनएम अरुणा कुमारी, एवं प्रधानाध्यापक मयंक मिश्रा सहित संबद्ध ग्रामवासी मौजूद रहे। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ और हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य के महत्व पर भी बल दिया गया।
ग्राम प्रधान कृपाल सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से बच्चों के संरक्षण के लिए लगातार कार्य करने की अपील की। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि समिति के सभी सदस्य अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और बच्चों से जुड़ी किसी भी तरह की कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत उन्हें अवगत कराएं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य गाँव में बच्चों के कल्याण और उन्हें बेहतर सुरक्षा प्रदान करने हेतु एक मज़बूत ढाँचा तैयार करना और ‘मिशन शक्ति’ के लक्ष्यों को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करना था।
