राजकीय इंटर कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया ‘वीर बाल दिवस’, मेधावी छात्र सम्मानित।
मैनपुरी 26 दिसम्बर, अजय किशोर- राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित वीर-बाल दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष 26 दिसम्बर को वीर-बाल दिवस गुरू गोविन्द सिंह के शाहिबजादों बाबा जोरावर सिंह 08 वर्ष, बाबा फतेह सिंह 06 वर्ष के बलिदान की याद में मनाया जाता है, यह बाल-वीर मुगल शासकों के अत्याचार के सामने धर्म परिवर्तन से इनकार कर शहीद हुये थे, इनके बलिदान की प्रेरणा राष्ट्र की एकता शिक्षा, इतिहास, सच्चाई का साथ दे, बड़ों का सम्मान करे और संस्कृति पर गर्व करें। उन्होने उपस्थित छात्र-छात्राओं का आव्हान करते कहा कि वीरबाल दिवस पर बच्चों को साहसी, निर्भीक होकर हर समस्या का सामना कराना चाहिए, गुरू गोविन्द सिंह जी कविता ’’ सवा लाख से एक लडाऊं चिडियों से बाज लडाऊ तब गुरूगोविन्द सिंह नाम कहाऊ’’ सत्य के साथ टिके रहना ही परिचायक है, इस तहर से गुरूगोविन्द सिंह के पंच प्यारे की व्याख्या कर छात्रों को इस कथन के महत्व में बारे में बताया।
मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने छात्रों से कहा कि वीरता का महत्व उनकी सोच नैतिक मूल्यों के उद्देश्य पर होनी चाहिए, अच्छे संस्कार प्राप्त करना व वर्तमान की जीवनशैली में वीरबाल दिवस से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण करने के पश्चात वीर बालक जोरावर व फतेह सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा-सुमन अर्पित किये।
वीर-बाल दिवस पर निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, कविता गायन का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजनाथ राम, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, विद्यालय स्टॉफ में जगदीश सिंह पाल, राकेश यादव, अमित कुमार, उमेश चन्द्र यादव, नागेन्द्र सिंह, बी.एल. शाक्य, गजेन्द्र सिंह, शमा अभिषेक सक्सैना, अंशुल कुमार आदि उपस्थित रहे।
