जलेसर पुलिस, स्वाट टीम, इंटेलीजेंस विंग व सर्विलाँस की संयुक्त टीम द्वारा लूट तथा चोरी की पाँच अलग-अलग घटनाओं का खुलासा… पाँच शातिर अन्तर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार
एटा। थाना जलेसर पुलिस, स्वाट टीम, इंटेलीजेंस विंग व सर्विलाँस की संयुक्त टीम द्वारा लूट तथा चोरी की अलग-अलग पाँच घटनाओं का खुलासा किया गया है, साथ ही पाँच शातिर अन्तर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं।
घटना-01- पहली घटना थानाक्षेत्र जलेसर के गांव ऊँचागाँव में 30 दिसंबर रात्रि को अज्ञात हथियार बंद चोरों द्वारा घेर में घुसकर बुजुर्ग के हाथ-पैर बांधकर तीन भैंस और एक पड़िया चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
घटना 02- दूसरी घटना थाना जलेसर क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा बाजार की हैं जहां व्यापारी आनन्द कुमार अग्रवाल के देवकरनपुर स्थित ठेका पर अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश व्यक्तियों ने सेल्समैन के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया था। इस सूचना पर थाना जलेसर पर मुअस0 550/2025 धारा 109 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
घटना 3- तीसरी घटना थानाक्षेत्र जलेसर के गांव ऊँचागाँव में 10 दिसंबर 2025 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा एक ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना का थाना जलेसर पर मुअस0 548/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
घटना 4- चौथी घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला रनुआ में 19/20 अगस्त 2025 की हैं जहां एक घेर से घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा 03 भैंस व 02 पडिया चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना का थाना कोतवाली देहात पर मुअस0 297/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
घटना 5- पांचवीं घटना 22 दिसंबर 2025 को रानी गार्डन के पास सड़क से ट्रैक्टर चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना सहपऊ(हाथरस) पर मु0अ0सं0 214/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद एसएसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में उपरोक्त घटनाओं में प्रकाश में आए अभियुक्तगण: (1) विवेक पुत्र दिनेश निवासी ग्राम उँचा गाँव थाना जलेसर जिला एटा उम्र 23 वर्ष, (2) सुनील कुमार पुत्र मलखान सिंह निवासी ग्राम सती रनोसा थाना जलेसर जिला एटा उम्र 24 वर्ष, (3) बबलू उर्फ विपिन उर्फ पवन पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम रजापुर थाना रजावली जिला फिरोजाबाद उम्र 24 वर्ष, (4) विकास उर्फ बी0के0 पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सती रनोसा थाना जलेसर जिला एटा उम्र 23 वर्ष, (5)सुमित पुत्र छोटे लाल निवासी मुकुटपुर थाना जलेसर जनपद एटा उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरामदगी-
1. एक अवैध तमंचा अवैध (315 बोर) व एक अवैध पोनीयाँ (315 बोर)
2. 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. एक भैंस चोरी की हुई
4. एक आयशर कैंटर गाडी घटना में प्रयुक्त
5. एक पल्सर मोटर साइकिल लूट में प्रयुक्त
6. विभिन्न् घटनाओं से संबंधित 5500 रुपये
7. दो चोरी किए हुए ट्रैक्टर व एक ट्रॉली
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक जलेसर अमित कुमार मय टीम
2. प्रभारी सर्विलाँस अंकुश राघव मय टीम
3. प्रभारी स्वाट टीम श्रवण कुमार निगम
