Bihar Crime News: बिहार के सीवान में आज यानी गुरुवार के दोपहर में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां महाराजगंज रामप्रीत मोड़ के समीप बाइक सवारों ने फिल्म अंदाज में अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी। इसके साथ ही उन लोगों को रास्ते में जो भी मिला उसे गोली से उड़ा दिया।बता दें कि अंधाधुंध फायरिंग के दौरान चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।
जबकि वहीं दो लोग ने मौके पर दम तोड़ दिया है। इस दौरान स्थानीय अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया है। वहीं जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को हुई आरोपियों के तलाश में जुट गई है। फिलहाल अभी तक कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा है।गौरतलब है कि बाइक से सवार दो बदमाशों ने दोपहर करीब 2:45 बजे अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
जिसमें एक बदमाश बाइक पर पीछे बैठा था और हाथों में पिस्टल से लगातार गोली चला रहा था। वहीं इस दौरान सबसे पहले बाइक सवार युवक अरमान मंसूरी को गोली लगी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद युवक सुदामा यादव पर फायर किया गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बदमाशों ने राहगीर रघुनाथपुर निवासी अशोक पटेल को भी गोली मार दी।
वहीं कार सवार मनीष कुमार ने जब बदमाशों को साइड नहीं दी तो उस पर भी फायर कर दिया। जहां मनीष घायल हो गया। जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने मनीष और अशोक को अस्पताल भर्ती कराया गया है। आपको बताते चलें कि पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज को खंगाली रही है ताकि आरोपियों के कोई सुराग मिल सके। फिलहाल पुलिस का कहना है कि वह लोग बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लगे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।