Mahoba Viral Video: यूपी के महोबा के पनवाड़ी विकासखंड कार्यालय में महिला से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ₹5000 मांगने और महिला से अभद्रता करने पर लेखाकार की चप्पलों से जमकर पिटाई हो गई। ऑफिस के अंदर ही महिला और उसके पति ने लेखाकार को जमकर पीटा है। मारपीट का वीडियो कैमरे में भी कैद हुआ है तो वहीं विकासखंड के लेखाकार सहित अन्य कर्मचारियों ने थाने में पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
हाथों में चप्पल लेकर लेखाकार गोरेलाल को विकास खंड पनवाड़ी के कार्यालय के अंदर पीट रही है यह महिला हैबतपुरा गांव की रहने वाली क्रांति है। क्रांति ने विकास खंड कार्यालय में घुसकर लेखाकार को चप्पलों से मारना पीटना शुरू कर दिया। दरअसल इस महिला का आरोप है की प्रधानमंत्री आवास योजना की वह लाभार्थी है पूर्व में भी योजना का लाभ देने के नाम पर उससे ₹5000 लेखाकार गोरेलाल द्वारा लिए गए थे और अब योजना का पैसा भेजने के नाम पर फिर से ₹5000 की मांग की गई हद तो तब हो गई जब लेखाकार ने महिला के साथ अभद्रता कर दी।
ऐसे में आक्रोशित महिला ने आव देखा ना ताव और लेखाकार को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। कार्यालय के अंदर ही लेखाकार को चप्पलों से पीटते पीटते बाहर तक महिला ले आई। अचानक ही मारपीट से कार्यालय के अंदर अफरा तफरी मच गई। वहीं लेखाकार ने भागकर अपने आप को बचाया है।
आरोपी लेखाकार ने दी यह सफाई
इस मामले को लेकर आरोपी लेखाकार गोरेलाल का कहना है कि महिला बेवजह दबाव बनाने कार्यालय में आई थी और देखते ही देखते उसके उसके साथ मारपीट करने लगी। उसके साथ उसका पति सहित एक अन्य व्यक्ति भी था। तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ-साथ कई अभिलेखों को फाड़ दिया है। लेखाकार सहित अन्य कर्मचारियों ने थाने में पहुंचकर आरोपी महिला उसके पति सहित तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।