पटियाली के पूर्व चेयरमैन के पुत्र और बहु भाजपा में शामिल
कासगंज। पटियाली नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पंकज किशोर मिश्रा की बहु श्वेता मिश्रा व उनके पति विशाल मिश्रा समेत अन्य लोग मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने पर उनका कासगंज स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर अभिनंदन किया गया। जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने संगठन में शामिल होने पर श्वेता व उनके पति का पट्टिका पहनाकर, पुष्पगुच्छ दिए और सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार भारद्वाज, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, पूर्व जिलामहामंत्री नरेंद्र परमार, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कुलदीप प्रतिहार समेत अन्य भाजपाई मौजूद रहे।