उत्तर प्रदेशएटाचुनाव

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए
*मा0 प्रेक्षक महोदय के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जारी किए नवीन दिशा निर्देश*
एटा। जनपद की चारों विधानसभा के मा0 सामान्य प्रेक्षक महोदय, पुलिस प्रेक्षक महोदय द्वारा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह सहित प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के उपरांत अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने नवीन दिशा निर्देश जारी किए हैं।
जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाए। यदि किसी उम्मीदवार अथवा राजनैतिक दल द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी प्रकार का प्रलोभन दिया जाता है तो उसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। उम्मीदवार द्वारा किसी धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम में किए जाने वाले व्यय को भी आदर्श आचार संहिता के दायरे में शामिल माना जाएगा।
मा0 प्रेक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रात्रि 10 बजे के उपरांत लाडस्पीकर के प्रयोग पर रोक का सख्ती के साथ अनुपालन संपूर्ण जनपद भर में सुनिश्चित कराया जाए एवं अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। सभी रिटर्निंग ऑफिसर वल्नरेबल मतदाताओं की पहचान कर पुनः परीक्षण कर लें, साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर एवं पुलिस अधिकारीगण द्वारा वल्नरेबल के कारक व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही अमल में लाएं।
सभी बीएलओ निर्वाचन की समाप्ति के दिनांक तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से पूर्व बूथ नहीं छोड़ेंगे। सभी बूथों पर पैरामिलिट्री बल एवं स्थानीय पुलिस बल का तर्कपूर्ण आंकलन करके उन्हें बूथों पर तैनात किया जाए ताकि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हो सके।

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button