ajab gajab

Ajab Gajab News : 20 लाख में बिकी इस सुअर की बनाई एक पेंटिंग – Pigcasso

20 लाख में बिकी इस सुअर की बनाई एक पेंटिंग - Pigcasso

आपने दुनिया के कई बड़े पेंटर्स के बारे में सुना होगा, जिनकी बनाई पेटिंग्स लाखों-करोड़ों में बिकती हैं. लेकिन क्या कभी आपने किसी जानवर को पेंटिंग बनाते हुए देखा है. अगर नहीं देखा है, तो अब देख लीजिए. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पेंटिंग करता हुआ दिख रहा यह सुअर कोई ऐसा-वैसा पेंटर नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी बनाई पेंटिंग्स लाखों में बिकती हैं. हाल ही में इस सुअर ने एक पेंटिंग बनाई है, जिसकी रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाई गई है. पिगकासो (Pigcasso) नाम का यह सुअर पेंटिंग की दुनिया में काफी फेमस है. तो आइए जानते हैं इसके बारे में.

वेबसाइट डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के फ्रेंचोक वैली की रहने वाली जोआने लेफसन ने 2016 में केप टाउन के एक स्लॉटरहाउस से इस सुअर को कटने से बचाया था. इसके बाद वे उसे अपने साथ लेकर आ गईं और एक फार्म में रखकर उसे पालने लगीं. आपको बता दें कि आज की तारीख में यह सुअर लोगों के बीच ‘पिगकासो’ नाम से जाना जाता है. यह सुअर गजब की पेंटिंग करता है. इसकी पेंटिंग्स लाखों में बिकती हैं.

जोआने बताती हैं कि एक बार उन्होंने गलती से कुछ पेंट ब्रश पिगकासो के बाड़े में छोड़ दिया था. उन्होंने देखा कि सुअर उन ब्रश से काफी खेल रहा था. इसके बाद जोआनो ने तय किया कि वे अपने इस पालतू सुअर के शौक को आगे बढ़ाएंगी. बता दें कि इन 5 सालों में पिगकासो 400 से ज्यादा पेंटिंग्स बना चुका है. उसका वजन लगभग 680 किलो है. मजेदार बात यह है कि लोगों को इस सुअर की बनाई पेंटिंग्स इतनी अच्छी लगती है कि वे उसके लिए मुंह मांगी कीमत देने के लिए भी तैयार रहते हैं. जोआने बताती हैं कि पिगकासो की पेंटिंग्स से जो पैसा आता है, वे फार्म के दूसरे जानवरों को पालने में खर्च करती हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि हाल में इस सुअर ने एक पेंटिंग बनाई है, जिसे 26 हजार 500 डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 19 लाख 87 हजार से ज्यादा में खरीदा गया है. जोआने ने बताया कि पिगकासो की इस पेंटिंग को सोशल मीडिया पर शेयर करने के महज 72 घंटे में ही खरीदार मिल गया. इसे जर्मनी के पीटर एसर ने खरीदा है. सोशल मीडिया पर जब यह खबर सामने आई, तो इसे जानकर लोग काफी दंग रह गए. वैसे, जानवरों में पिगकासो ही ऐसा नहीं है जो पेंटिंग्स बनाता है. कॉन्गो नाम का एक चिंपांजी भी है, जो पेंटिंग की दुनिया में फेमस है. 2005 में बनाई उसकी एक पेंटिंग 14 लाख में बिकी थी.

ये है पिगकासो की वो पेंटिंग, जो 19 लाख से ज्यादा में बिकी

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button