अकंल ने चिमनी लगाकर बनाई जुगाड़ वाली ‘रॉकेट साइकिल’, वीडियो देख लोगों को याद आया GHOST RIDER
जुगाड़ टेक्नोलॉजी (jugaad Viral video) के जरिए इंसान किसी भी उम्र नई चीजों का इजाद क सकता है. जिसे देखकर अच्छे-अच्छे साइंटिस्ट को भी चक्कर आ जाए. इस Technology का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप कम से कम चीजों को इस्तेमाल करके ऐसे इनोवेशन कर डालते हैं, जिसकी कल्पना भी शायद किसी ने ना की हो. इसलिए जब कभी जुगाड़ से कोई वीडियो या तस्वीर इंटरनेट पर आती है तो वह धड़ल्ले से वायरल हो जाती है. हाल के दिनों में भी जुगाड़ का जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है. जिसमें एक बुजुर्ग ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सहारे रॉकेट जैसी दिखने वाली साइकिल तैयार की है.
वीडियो में आप देख सकती है कि एक बुजुर्ग ने अपनी साइकिल पर जुगाड़ के जरिए आग निकलने वाली एक चिमनी लगा रखी है और उसमें से ठीक वैसे ही आग निकल रही है, जैसे किसी रॉकेट से निकलती हो और बुजुर्ग व्यक्ति इस चिमनी को लगाने के बाद अपनी साइकिल को किसी रॉकेट की तरह दौड़ा रहा है.
यहां देखिए वीडियो
Genius pic.twitter.com/X1j5X7JmuC
— Figen (@TheFigen) June 20, 2022
इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.
Be carefull grandpa
— MD Silverqueen (@Aldiassu) June 21, 2022
Hes like 2 stages away from turning into Ghost Rider pic.twitter.com/qAT0A1Yu4t
— Fuck These Gas Prices (@blackkev726) June 21, 2022
That pipe looks so hot its got its own gravitational pull..
— K (@KevinJanes17) June 20, 2022
Me watching this as that metal got hotter and hotter. Not so sure it was genius, I was just relieved the video ended well. Seriously feared for him. pic.twitter.com/xZrLTm366v
— Mark Everson (@MarkAEverson) June 21, 2022
एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट कर लिखा, ‘ इन्हें देखने के बाद मुझे GHOST RIDER की याद आ गई.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ जुगाड़ से बनी ये रॉकेट वाली साइकिल बड़ी कमाल की है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ वाकई इनका जुगाड़ काबिले तारीफ है.’ वैसे अकंल की जुगाड़ वाली साइकिल आपको कैसी लगी कमेंट कर हमें जरूर बताइएगा.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।