पूर्व कार्यक्रम संयोजक स्वर्गीय शशिकांत वर्मा “बबलू ” की स्मृति में हुआ आयोजन
एटा। राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी /एटा महोत्सव 2025 में 8 फरवरी रात्रि 9 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के संयोजक रोहित राजपूत व शुभम राजपूत थे । अप्रत्यक्ष रूप से यह कार्यक्रम एटा सदर विधायक विपिन कुमार डेविड द्वारा प्रायोजित था, कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध गीतकार संतोष आनंद थे, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई,भा ज पा जिला अध्यक्ष संदीप जैन,पूर्व विधायक प्रजा पालन वर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा, गजेंद्र सिंह चौहान बबलू “अर्बन कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष”, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह व एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता,ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्ल कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात डॉक्टर रुचि चतुर्वेदी कवियत्री श्रृंगार रस द्वारा मंच पर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गयी, तदोउपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फिल्मी गीतकार संतोष आनंद का विधायक सदर विपिन कुमार डेविड व् गजेंद्र सिंह चौहान द्वारा मंच पर पटका एबं मोती माला पहनाकर स्वागत किया गया तत पश्चात कार्यक्रम में आए हुए अन्य विशिष्ट अतिथियों, मीडिया कर्मियों एबं कवियों का क्रमशः मंच पर सम्मान किया गया, कार्यक्रम विधिवत प्रातः 3:00 बजे तक संचालित हुआ, कार्यक्रम में मुख्यतः, कमलेश राजहंस”ओज /वीर रस, सूरज राय “मुक्तक /गज़ल, विनीत चौहान “ओज /वीर रस, दीपक गुप्ता”हास्य व्यंग /गजल, शैलेंद्र माधुर”गीतकार “, राजकिशोर राज, हेमंत पांडे, अनु सपन, गौरव चौहान, मुकेश शर्मा “मीत”ने अपनी प्रस्तुतियां दी, कवियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां इतनी मंत्र मुक्त कर देने वाली थी,कि श्रोतागण पंडाल में यथा स्थान ही डटे रहे, कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं संतोष आनंद ने स्वयं द्वारा रचित गानों को गुनगुना कर दर्शकों का मनोरंजन किया, कार्यक्रम के प्रारंभ से लेकर समापन तक समूचा पंडाल श्रोताओ से भरा रहा, कार्यक्रम का संचालन कवि सुनील जोगी एबं मंच संचालन कवि राजकुमार “भरत” द्वारा किया गया कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जन सेलाव उपस्थित रहा एबं संपूर्ण आयोजन शांतिपुर ढंग से संपन्न हुआ, कार्यक्रम में मुख्य रूप से ममतेश शाक्य पूर्व विधायक , पंकज गुप्ता “प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद एटा”, वीरेंद्र वार्ष्णेय,निशा चौहान, राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय, विक्रांत मधोरिया, दिलीप पचौरी” विट्टू “, विकास जैन, अर्पित उपाध्याय, कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राहुल वर्मा पत्रकार रहे। कुशल खतौलिया, मनोज जैन, युवराज सिंह, रघुवीर सिंह लोधी, प्रशान्त गुप्ता,प्रदीप महाजन, शिवम राजपूत, शुभम गुप्ता, राकेश गुप्ता, राकेश राजपूत उपस्थित रहे।