भारती एयरटेल का मुनाफा 5 गुना बढ़ा, आय में भी हुआ इजाफा
टेलीकॉम कंपनी Airtel का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में पांच गुना से ज्यादा होकर 1,607 करोड़ रुपये पहुंच गया है. एयरटेल ने शेयर बाजारों को सोमवार को यह जानकारी दी. इससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 283.5 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की एकीकृत परिचालन आय जून 2022 को खत्म तिमाही में करीब 22 फीसदी बढ़कर 32,805 करोड़ रुपये रही है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26,854 करोड़ रुपये थी.
इनकम में कितनी बढ़ोतरी हुई?
भारती एयरटेल की देश में मोबाइल सेवा से आय 27 फीसदी बढ़कर 18,220 करोड़ रुपये रही है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,305.6 करोड़ रुपये थी.
देश की दिग्गज कंपनी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल को 734 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 7.1 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं. एयरटेल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि यह आवंटन गूगल की एयरटेल में एक अरब डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता के तहत किया गया है. इसमें कंपनी में 70 करोड़ डॉलर (करीब 5,224 करोड़ रुपये) का इक्विटी निवेश शामिल है.
एयरटेल ने कहा कि कंपनी की तरजीही आवंटन पर निदेशकों की विशेष समिति की 14 जुलाई को हुई बैठक में गूगल इंटरनेशनल एलएलसी को पांच रुपये अंकित मूल्य के शेयर 734 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर आवंटित करने की मंजूरी दी गई. कुल 7,11,76,839 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी गई. डील के बाद भारती एयरटेल ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि Google, कंपनी के कुल पोस्ट-इश्यू इक्विटी शेयरों का 1.2 फीसदी हिस्सेदार होगा. कंपनी ने बताया कि एयरटेल के स्पेशल कमेटी ऑफ डायरेक्टर्स ने इस आवंटन के लिए मंजूरी दी थी.
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जून में जारी किए गए अप्रैल, 2022 के आंकड़ों के मुताबिक भारती एयरटेल के पास कुल ग्राहकों की संख्या 36,11,47,280 है. अप्रैल, 2022 में एयरटेल को 8,16,016 नए ग्राहक मिले थे. इससे पहले, यानी मार्च 2022 में एयरटेल के कुल ग्राहकों की संख्या 36,03,31,264 थी. वहीं दूसरी ओर, अप्रैल 2022 में रिलायंस जियो के कुल ग्राहकों की संख्या 40,56,76,025 है.
(भाषा इनपुट के साथ)
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।