मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। दो हफ्ते में बिग बॉस का फिनाले हैं। कंटेस्टेंस्ट फिनाले में सीधे पहुंच जाए इसे लेकर बिग बॉस नए-नए टास्क दे रहे हैं। घरवालों को चाहिए कि
वह टिकट टू फिनाले टास्क (Ticket To Finale Task) में पहुंचने के लिए कोई योजना बनाए जिससे सीधे फाइनलिस्ट बन सकें। लेकिन पड़ाव के इतने करीब आकर भी ये सुधरना का नाम नहीं ले रहे हैं। ये लगातार गेम रद्द करा रहे हैं, जिसकी वजह से बिग बॉस भी इनसे नाराज हो गए हैं।
बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें गिफ्ट रैप करके शॉप किपर को देना था। इसके बाद शॉप किपर बना घरवाला ये तय करता कि गिफ्ट को रखना है या फिर उसे खारिज कर देना है। इस टास्क के दौरान घर के कुछ सदस्य जिसमें करण कुंद्रा, रश्मि देसाई, उमर रियाज, तेजस्वी प्रकाश और अभिजीत बिचकुले थे योजना बनाते नजर आते हैं। वो इस टास्क को रद्द कराने की बात करते हैं।
बिग बॉस ने घरवालों को फटकारा
गेम का कोई नतीजा नहीं निकलने पर बिग बॉस घरवालों को फटकारते हैं। बिग बॉस कहते हैं, ‘जिस तरह से आप सब ने कार्य को रद्द करवाने की ठानी है, इसलिए बिग बॉस इस कार्य को यहीं रोकते हैं। हालांकि कल भी कार्य होगा, उस कार्य को आप रद्द नहीं करवा पाएंगे।’ इन बातों को सुनते ही सभी घरवाले शॉक हो जाते हैं।
करण कुंद्रा और उमर रियाज के बीच आई दरार
मंगलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में इसके अलावा करण कुंद्रा पर उमर रियाज उखड़े नजर आते हैं। दोनों की दोस्ती में दरार पड़ती दिखाई देती है। रश्मि देसाई उमर को कहती है कि करण किसी का नहीं है वो खुद के लिए खेल रहा है। इसके बाद उमर करण से बोलते हैं कि तुम तेजस्वी को अपने पक्ष में क्यों नहीं कर पा रहे हो। जिसपर करण बोलते हैं कि वो अपना गेम खेल रही है मैं उसे क्या बोलू। हालांकि इस दौरान करण अपनी दोस्ती को बचाने की पूरी कोशिश करते नजर आते हैं।
अभिजीत बिचकुले और देवोलीना में होगा टकरार
इसके अलावा राखी सावंत अभीजित बिचकुले पर वीआईपी रूम से खाने का सामान चुराने को लेकर खूब चीखती हैं। वो कहती हैं कि कैसे वो सामान चुरा सकते हैं। घरवाले इस लड़ाई को देखकर खूब हंसते हैं। देवोलिना एक बार फिर से अभिजीत बिचकुले को समझाती नजर आती हैं कि वो उन्हें टच ना करें। वो कंफर्टेबल नहीं है। प्रतीक को वो पसंद करती हैं इसलिए उन्हें इजाजत हैं। लेकिन आप मेरे साथ ये सब मत किया करो। जिसपर अभिजीत बोलते हैं कि वो दोस्त के नाते ये सब करते हैं उनका इरादा गलत नहीं है। आने वाले एपिसोड में देवोलीना और अभिजीत के बीच टास्क रद्द कराने को लेकर भयंकर लड़ाई होने वाली है।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।