उत्तर प्रदेशएटा

बुल्डोजर कार्यवाही माफियाओं पर जरुरी लेकिन निर्दोषों को ना बनाया जाए निशाना: डीपी यादव

मंहगाई बेरोजगारी की मार से गरीब बेहाल है, सरकार जवाबदेही से नहीं भाग सकती
एटा। पूर्वांचल की राजनीति में अहम एवं मुख्य भूमिका निभाने वाले व्यवसायी व पूर्व मंत्री डीपी यादव पीएसी रोड स्थित भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्या के आवास पर पधारे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान पूर्व मंत्री डीपी यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की बुल्डोजर कार्यवाही को सही ठहराते हुए कहा कि गुंडों माफियाओं पर सख्त कार्रवाई होना आवश्यक है लेकिन बिना किसी जांच के करीबियों व मिलने वाले लोगों पर बुल्डोजर कार्यवाही गैर संवैधानिक है, बुल्डोजर कार्यवाही से पहले यह जांच होना जरुरी है कि उस व्यक्ति का माफिया अपराधी से मिलीभगत कर किसी अपराधिक कृत्य को अंजाम दिया गया है या नहीं क्योंकि ऐसे लोगों के पास आना-जाना मिलना-जुलना हर किसी का रहता है इससे यह तय नहीं हो जाता कि वह शख्स भी माफिया अपराधी के किसी अपराध में सम्मिलित रहा है।
साथ ही पूर्व मंत्री डीपी यादव ने कहा कि आज जिस रफ्तार से महंगाई और बेरोज़गारी बढ़ रही है अगर समय रहते इसपर कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में देश के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो जाएगी।
इसलिए सरकार को जल्द-से-जल्द सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए कदम उठाने चाहिए साथ ही किसानों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही खाद-बीज कीटनाशक दवाओं को तमाम तरह के टैक्स एवं जीएसटी से बाहर कर देना चाहिए जिससे इनके मूल्यों में गिरावट हो सके।
इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की बराबरी की भागीदारी होना आवश्यक है क्योंकि जब-तक महिलाओं की स्थिति में सुधार नहीं होगा तब तक एक मजबूत एवं सशक्त भारत की कल्पना का स्वप्न दिखना मूर्खता है।
साथ ही पूर्व मंत्री डीपी यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को राहत देने के लिए सिंचाई मुक्त करने के साथ अब-तक ट्यूबवेल का बिजली बिल माफ कर देना‌ चाहिए जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button
Notifications preferences