ajab gajabराष्ट्रीय

चौंकिए मत! ट्रेन में अब खाना होगा फ्री, जानिए कैसे?

Irctc Food

बिल नहीं तो खाना फ्री में मिलेगा. यह सुनकर तो आप सोच रहे होंगे कि बिल तो हर एक होटल में मिल जाता है. यह होटल की बात नहीं है बल्कि बात भारतीय ट्रेन (Indian Train) की हो रही है, जिसमें यात्री (passenger) खरीदते हैं खाने के लिए सबकुछ लेकिन उसका बिल (bill) उनको नहीं दिया जाता है. अगर यात्री जिद करें तो भी बेचने वाले बिल देने को तैयार नहीं होते हैं. लेकिन अब यात्री पैसा भी डिजिटल मशीन (digital machine) से दे पाएंगे और पानी व सामान की कीमत एमआरपी पर ही वसूली जाएगी.

खाने के बिल को लेकर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी (IRCTC) जल्दी ही बिल देना अनिवार्य करने जा रही है. इसमें ट्रेन के अंदर जितने सामान बेचे जा रहे हैं, उन सभी सामान का बिल देना वेंडर्स के लिए अनिवार्य होगा. अगर वो बिल नहीं दे तो पैसा नहीं देना पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई है. इसमें चार बड़े फैसले लिए गए हैं

एमआरपी पर पेमेंट अनिवार्य

ट्रेन में यात्रा के दौरान पानी पीने के लिए जब आप रेलनीर की बोतल खरीदते हैं तो उसकी कीमत 15 रुपये है इससे एक रुपया अधिक नहीं देना है. इसके साथ ही चिप्स जैसे सामान हो जिसपर एमआरपी लिखा है तो उसकी कीमत उतना देना है. ज्यादा लेने पर कंप्लेन कर सकते हैं चाय और काफी के लिए भी वेंडर्स को बिल देना होगा इससे आईआरसीटी की दरें भी पता चलेगा.

खाने का बिल नहीं तो पेमेंट नहीं

रेलवे में राजधानी, शताब्दी सहित जिन ट्रेनों में खाना की कीमत टीकट में शामिल है उनके लिए तो पहले से योजना चल रही है लेकिन अब जो ट्रेन में पैंट्री कार से या वहां के वैंडर्स से खाना खरीदते हैं उस खाने की कीमत के लिए बिल देना अनिवार्य होगा, सूत्र बता रहे हैं कि यात्रियों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटी ने यह फैसला लिया है. वैंडर्स तय राशि से अधिक वसूली नहीं कर पाएगा. या बिल नहीं देने की सूरत में यात्री खाना का पैसा नहीं दे सकते हैं.

डिजिटल पेमेंट

आईआरसीटी अब ट्रेन में यात्रियों को सामान की कीमत कैश में चल रही व्यवस्था को ही भी धीरे धीरे कम करेगी. सूत्रों के मुताबिक अब सभी ट्रेनों में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था की जाएगी. जिसमें भीम ऐप (BHIM App), Paytm, गूगल ऐप सहित दूसरे इलेक्ट्रोनिक पेमेंट करने के लिए पीओएस दी जाएगी. point of sale, एक ट्रेन में जितने वैंडर्स होंगे उतनी ही यह मशीन दी जाएगी. इससे यात्री आसानी से पेमेंट कर पाएंगे. सूत्रों के मुताबिक ट्रेन में यात्रियों की परेशानी कम करने के लिहाज से चार बड़े फैसले लिए गए हैं. इसकी घोषणा जल्दी ही आईआरसीटी करेगी. और इसको लागू करने के लिए मेकेनिज्म तैयार की जा चुकी है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button