बता दें कि इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस को तीन लड़कियों के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां दो लड़कियों पलक और पायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि तीसरी लड़की आरती की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि तीनों लड़कियां मध्यप्रदेश में सिहोर के पास आष्टा गांव की रहने वाली थीं और स्कूल बंक कर इंदौर चली आई थीं. पुलिस फिलहाल जीवन और मौत से जूझ रही तीसरी लड़की के बयान का इंतजार कर रही है. पुलिस के मुताबिक उसके बयान से ही इस घटना के असली कारणों की जानकारी हो सकेगी.
घनिष्ठ मित्र थी तीनों लड़कियां
पुलिस की जांच में पता चला कि तीनों लड़कियां आपस में घनिष्ठ मित्र थीं. हमेशा एक दूसरे का सुखदुख आपस में शेयर करती थीं. बीते गुरुवार को जब यह तीनों स्कूल के लिए निकलीं तो रास्ते में एक बार फिर अपनी अपनी समस्याओं की चर्चा करने लगी. अचानक इन्होंने स्कूल बंक करने का फैसला किया और बस पकड़ कर इंदौर निकल गई. जहां एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से मिलने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि जब बॉयफ्रेंड ने मिलने से मना किया तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद साथ में बाकी दोनों लड़कियों ने भी वही जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे तीनों अचेत हो गईं.
पुलिस ने कराया दो शवों का पोस्टमार्टम
इंदौर के एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि फिलहाल इस घटना में मृत दोनों लड़कियों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं तीसरी लड़की के बयान का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की पड़ताल के लिए पुलिस ने तीनों लड़कियों का मोबाइल फोन कब्जे में लिया है. इन मोबाइल फोन में पुलिस को घटना से जुड़े दो वीडियो मिले हैं. एक वीडियो में नजर आ रहा है कि यह लड़कियां जहरीला पदार्थ घर से ही लेकर निकली थी.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।