उन्नाव में दोस्तों के साथ गंगा नहाने गए स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गंगा में डूबे, पत्नी हैं जज
यू0पी0 के कानपुर जिले से अपडेट ।
उन्नाव में दोस्तों के साथ गंगा नहाने गए स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गंगा में डूबे, पत्नी हैं जज।
उन्नाव में जज के डिप्टी डायरेक्टर पति दोस्तों के साथ गंगा नहाने गए नानामऊ गंगाघाट पर।
स्नान करते समय वह अचानक गहरे पानी में चले गए
एनडीआरएफ की टीम डिप्टी डायरेक्टर की खोज करने में गंगा नदी में जुटी है।
बताया जा रहा है कि उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर खंभौली रमेश चंद्र के पुत्र आदित्य बर्धन गोरव स्वास्थ्य विभाग बनारस के डिप्टी डायरेक्टर
पद पर थे ।
डिप्टी डायरेक्टर वर्तमान में मोहल्ला अलीगंज लखनऊ में रहे रहे है
अपने लखनऊ के अन्य साथी योगेश मिश्र व प्रदीप तिवारी के साथ कार द्ववारा बिल्हौर थाना छेत्र के नानामऊ गंगा घाट पर बीते कल 1 सितम्बर को गंगा स्नान करने पहुंचे थे।
कानपुर नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित नानामऊ घाट पर स्नान करते समय वह अचानक गहरे पानी में चले गए
उनके साथियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पलक झपकते ही गंगा की तेज धारा में बहे कर डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।
बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री के निजी सचिव के चचेरे भाई हैं. आदित्य वर्धन गौरव
गोरव की पत्नी श्रेया मिश्रा महाराष्ट्र के अकोला जिले में न्यायाधीश के पद पर तैनात हैं।
परिजन घटना की सुन घटना स्थल पर रबाना हो चुके थे।
गोरव के पिता अपनी पुत्री ऑस्ट्रेलिया में रहे रही थी बो बहा थे ।घटना की सुन ऑस्ट्रेलिया से कल ही चल दिये थे।