जनपद में नकल विहीन परीक्षा कराने की सख्त निर्देश जिलाधिकारी कासगंज
जनपद में नकल विहीन परीक्षा कराने की सख्त निर्देश।
जिलाधिकारी कासगंज।
खबर जनपद कासगंज से है जहां आज जिलाधिकारी महोदया कासगंज द्वारा जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए कुल 67 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी ने नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के अधिकारियो को दिये निर्देश।
परीक्षा केन्द्रों का वातावरण स्वास्थयप्रद व भयमुक्त तथा सभी केन्द्रों पर पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध होने चाहिए -जिलाधिकारी
बालिका परीक्षार्थियों की तलाशी केवल महिला अध्यापिकाओं द्वारा ही की जाये।
सी0सी0टी0वी0 कैमरों,वॉयस रिकार्डिंग आदि के प्रभावी रूप से कार्य करने की जांच अधिकारीयों द्वारा प्रतिदिन की जायें।
09 अतिसंवेदनशील 10 सवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का विशेष रूप से निरन्तर सघन निरीक्षण किया जाएगा अपर जिलाधिकारी
कासगज: परिषदीय परीक्षा आयोजन के सम्बंध में केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट आदि के साथ बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के तत्वाधान में जिला कासगंज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए कुल 67 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिन पर हाईस्कूल के 22704 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट के 18408 परीक्षार्थी सहित कुल 41112 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी 2024 से आरम्भ हो कर 04 मार्च 2024 को समाप्त होगी।
जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक व अन्य सभी अधिकारी शासन द्वारा दिए गए सभी नियम निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर अक्षरशः आदेशों का पालन करें। नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न हो, परीक्षा केन्द्रों का वातावरण स्वास्थयप्रद व भयमुक्त होना चाहिए व सभी केन्द्रों पर पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध होने चाहिए जिससे किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाए।
ब्यूरो रिपोर्ट
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़