दिल्ली। कुछ ही दिनों में देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका जाएगा। लेकिन इससे पहले देश के विभिन्न राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए 26 फरवरी से चुनाव होने हैं। भाजपा, तृणमूल समेत विभिन्न दलों ने बीत कई दिनों से अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं।
वहीं, अब कांग्रेस की ओर से भी राज्यसभा चुनावों के लिए लिस्ट जारी कर दी गई है। पार्टी ने कर्नाटक, तेलंगाना और मध्य प्रदेश से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। आइए जानते हैं किन्हें मिला है कांग्रेस की ओर से मौका।
अजय माकन समेत इन नेताओं के नाम
कांग्रेस की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पार्टी के दिग्गज नेता अजय माकन, सय्यद नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर को कर्नाटक से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश से अशोक सिंह को टिकट मिला है। तेलंगाना से कांग्रेस के दो उम्मीदवार रेणुका चौधरी और अनिल कुमार यादव होंगे।
मिलिंद देवड़ा को भी मिला मौका
महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा ने हाल ही में पार्टी को अलविदा कह के एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन थाम लिया था। अब देवड़ा को शिंदे गुट में आते ही राज्यसभा का टिकट मिल गया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी सूत्रों ने बताया है कि मिलिंद देवड़ा का नाम राज्यसभा के लिए कंफर्म हो गया है।