जिला ग्राम विकास संस्थान धनीपुर द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण किया गया आयोजित
खवर जनपद अलीगढ से है जहा आज 25 जनवरी 2024 को
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ प्रियंका शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला ग्राम्य विकास संस्थान धनीपुर पर 23-01-2024 से तीन दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (स्वयं सहायता समूह) का मनरेगा के साथ अभिसरण कर, कृषि पोषण वाटिका, सहजन वृक्षारोपण, श्रेणी सी के कार्य एवं उन्नति विषयक जनपदस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ।
जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने तुलसी के पौधे पर जल अर्पित कर, मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। इन्होंने कनवरजेंस के महत्व के साथ यह भी बताया गया कि मनरेगा का अन्य विभागों जैसे मत्स्य, उद्यान, कृषि आदि के साथ अभिसरण कर रोजगार के नए अवसर उत्पन्न किए जा सकते हैं।
आर सेटी के निदेशक धर्मेश शर्मा ने प्रोजेक्ट उन्नति के माध्यम से एन०आर०एल०एम० के साथ समन्वय कर चलाए जा रहे आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला मिशन मैनेजर समीर शर्मा द्वारा पोषण वाटिका कैसे लगाएं तथा इसका क्या महत्व है, के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
कार्यक्रम के दूसरे दिवस उपायुक्त मनरेगा व उपायुक्त स्वतःरोजगार द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत श्रेणी सी के कार्य जैसे पोषण वाटिका कम्यूनिटी शेड, डेयरी फार्मिंग, जो एन०आर०एल०एम० द्वारा कराये जा सकते हैं, पर विशेष जोर दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ० सुधीर सारस्वत ने कृषि विज्ञान केन्द्र पर निःशुल्क चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे मधुमक्खी पालन, पोल्ट्री आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डी०डी०यू०जी०के०वाई० के कौशल विकास के प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त प्लेसमेंट के बारे में, प्रबन्धक इमरान द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। सेवानिवृत्त जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उद्यान विभाग के अन्तर्गत चलाई जा रही योजनाओं एवं सहजन उत्पादन एवं इसके महत्व के बारे में जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम में जनपद अलीगढ़ एवं हाथरस के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का समापन जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरण कर किया गया।
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ