उत्तर प्रदेशयुवा

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डिग्री कालेज में कार्यक्रम हुआ संपन्न

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डिग्री कालेज में कार्यक्रम हुआ संपन्न
शाहगंज जौनपुर
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज तालीमाबाद सबरहद ,शाहगंज,जौनपुर में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके के मुख्य अतिथि शाहगंज तहसीलदार आशीष सिंह रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने की l आयत और श्लोक के संयुक्त उच्चारण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया,इस मौके पर अब्दुर्रहमान,अंशिका बरनवाल ,आराधना चौहान, मुज़म्मिल, मोहम्मद सैफ, गुलशन बानो ,शाहीन बानो,मोहम्मद अहमद,ने अपने विचार रखे।मुख्य अतिथि तहसीलदार शाहगंज ने मतदान के लिए शपथ दिलाई।उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर छात्र/छात्राओं द्वारा व्यक्त की गई आशंका पर स्पष्ट रूप से कहा कि यह पूर्णतःसुरक्षित है,इसे हैक नहीं किया जा सकता।अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 तबरेज़ आलम ने कहा कि जाति,मज़हब आदि को दरकिनार करते हुए हमें एक भारतीय के तौर पर कार्य करने की आवश्यकता है जिससे सुव्यवस्थित सशक्त भारत का निर्माण हो सके।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मेहंदी, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ निज़ामुद्दीन,डॉ राकेश सिंह,डॉ अनामिका पांडे,डॉ मनोज सिंह,शाहबाज आलम ,डॉ पूजा उपाध्याय, सुश्री कहकशा खान आदि शिक्षक उपस्थित रहे वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित दया गुप्ता ने सभी आगंतुको ,शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया,संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता रियाज़ अहमद ने किया।

Related Articles

Back to top button