ajab gajabराज्य

Driver Took Revenge: ड्राइवर ने लिया ठेकेदार के थप्पड़ का बदला, गुस्से में ट्रैक्टर का कर दिया ये हश्र!

 Driver Took Revenge:  ड्राइवर ने लिया ठेकेदार के थप्पड़ का बदला, गुस्से में ट्रैक्टर का कर दिया ये हश्र!

भरतपुर: राजस्थान में एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया है। यहां पर थप्पड़ मारने से नाराज एक ड्राइवर ने तेज गति से चलाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को पलट दिया। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना भरतपुर के बयाना थाना इलाके की है। बताया जाता है ट्रॉली पर लोहे का एंगल और सरिया लदा हुआ था। थप्पड़ मारने पर बढ़ा दी रफ्तार बयाना थाना इलाके के ब्रह्मवाद गांव के रहने वाले भूपेंद्र, विक्रम और मोहन सिंह तीनों भाई ठेके का काम करते हैं। तीनों भाइयों ने हिंडोन में एक मकान बनाने का ठेका ले रखा है। मकान में लोहे के गाटर और गेट लगने थे। आज जब तीनों भाई समान भरकर ले जा रहे थे तब ड्राइवर ट्रैक्टर को लापरवाही से चला रहा था। भूपेंद्र ने उसे धीरे चलाने को बोला लेकिन ड्राइवर ने ट्रैक्टर की रफ्तार कम नहीं की। इस पर भूपेंद्र ने ड्राइवर के थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ पड़ते ही ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली को और तेज चलाने लगा।

थप्पड़ मारने वाला कूद गया तभी हिंडौन के छोकरा रोड पर अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो कर पलट गई। इस दौरान भूपेंद्र ट्रैक्टर ट्रॉली से कूद गया गया। लेकिन उसके दोनों भाई विक्रम, मोहन और ट्रैक्टर ड्राइवर उसके नीचे दब गए। घटना को देखा आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। सभी ने तीनों को ट्रैक्टर ट्रॉली से बाहर निकाला। बाहर निकालते ही ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर मौके से भाग गया। बाद में हादसे के बाद सड़क पर फैले सामान को हटाया गया और यातायात व्यवस्था शुरू की गई ।

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button