BSP के पूर्व विधायक हाजी अलीम के भतीजे की पीट पीटकर हत्या के मामले मे BJP नेता व उसके भाइयों सहित 08 पर एफआईआर दर्ज
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर मे BSP के पूर्व विधायक हाजी अलीम के भतीजे सूफियान की पीट पीटकर हत्या के मामले मे BJP के मण्डल मंत्री पिंटू चौधरी व उसके भाईयो सहित 8 पर FIR हुई है। सुफियान क़ो हज़ारो लोगो की भीड़ की मौजूदगी मे सुपुर्द ए खाक किया गया।
24 बीघा का बाग खरीदने क़ो लेकर हुआ था विवाद
हत्या उस समय हुई जब सूफियान अपने भाई अकरम और वकील कादिर के साथ डॉ. मुमताज का बाग देखने गया था। वहां पहले से मौजूद नशे में धुत व्यक्तियों ने बाग खरीदने को लेकर विवाद शुरू कर दिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में अकरम घायल हो गया, जबकि सूफियान की अस्पताल में मौत हो गई थी।
