थाना प्रभारी कासगंज और पेरा मिलिट्री फोर्स के साथ किया कासगंज शहर में फ्लैग मार्च
प्रभारी निरीक्षक कासगंज एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शहर कासगंज में किया फ्लेग मार्च।
खबर जनपद कासगंज से है जहां आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज दिनांक 12-03-2024 को पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कासगंज एवं पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु थानाध्यक्ष कासगंज, पैरामिल्ट्री फोर्स के साथ कस्बा कासगंज में फ्लेग मार्च किया गया‚ जिसके दौरान लोकसभा चुनाव, रमजान, होली व ईद के त्योहारों को लेकर मुख्य मार्ग से पैदल मार्च किया गया । इस दौरान लोगों से संवाद कर आगामी त्यौहारों व लोकसभा चुनाव में शांति बनाए रखने की अपील की और बताया गया कि अगर किसी ने माहौल बिगड़ने का प्रयास या चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध प्रभावी कठोर कार्रवाई की जाएगी, त्योहारों व चुनाव के दौरान सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग करने एवं अफवाहों से बचने के लिए बताया गया । साथ ही लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु आम जनमानस को प्रेरित किया गया एवं सभी को विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें ।
चुनावी पर्व का है ये दान‚ हर एक जन करे मतदान।
ब्यूरो रिपोर्ट
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़