गोपाल वेलफेयर सोसायटी ने कराई किड्स फैशन शो प्रतियोगिता
गोपाल वेलफेयर सोसायटी ने कराई किड्स फैशन शो प्रतियोगिता
कासगंज। गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस ने कासगंज दुबई मेले में किड्स फैशन शो प्रतियोगिता कराई।
जिसमे प्रतिभागियों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया , प्रथम स्थान माही जैन, दूसरे स्थान पर गीतिका, और तीसरे स्थान पर शनवी वर्मा रही , निधी माहेश्वरी को अतिथियों द्वारा जजमेंट किया गया। प्रतिभागियों को सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा औऱ अतिथियों द्वारा बच्चों को मैडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतिभा गुप्ता, दीप्ति महेश्वरी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम के स्पॉन्सर, महिमा मेकओवर, रेड थ्रेड बुटीक का सहयोग रहा। सभी अतिथियों एवं सहयोग कर्ताओं का गोपाल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा द्वारा अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।
इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय समय पर आयोजित की जानी चाहिए। जिससे बच्चों में छिपा हुनर दिखाने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि गोपाल वेलफेयर सोसायटी ऐसे कार्यक्रमों को करती रहती है और आगे भी करती रहेंगी संस्था के माध्यम से युवाओं, युवतियों बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर देता है, जिससे वह अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। यह संस्था समाज के लिए काम करती है और आगे भी करती रहेगी कार्यक्रम का संचालन अभिषेक दिवाकर ने किया कार्यक्रम में अभिषेक लोधी, सोना, अशीष, बॉबी श्रीवास्तव, राहुल सक्सेना, यसी सक्सेना, शिवानी, निकिता, रीता, सकील, विलाल, आदि मौजूद रहे।