*गेट-टूगेदर कार्यक्रम*
*पारिवारिक आमंत्रण……*
*अपना इंप्लॉई क्लब, भारत का छठवां राष्ट्रीय गेट-टूगेदर कार्यक्रम 02 फरवरी 2025 को लखनऊ में होना सुनिश्चित है*
*देश के हर प्रदेश से अपने समाज के आधिकारी, कर्मचारी और सामाजिक बंधु लेंगे हिस्सा।*
सर जी नमस्कार,
जय गाडगे, जय भीम।
आपको अवगत कराना है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी अपना इंप्लॉई क्लब, भारत का गेट टूगेदर कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय समाज के सभी सम्मानित अधिकारियों/कर्मचारियों और सामाजिक बंधुओं के सुझाव और वार्तालाप के क्रम में *दिनांक- 02 फरवरी 2025, दिन- रविवार को अभिनन्दन रिसॉर्ट, कनौजिया सिटी, मोहान रोड, लखनऊ* में *सुबह 9 बजे* से किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
इस कार्यक्रम में देश के हर हिस्से से अधिक संख्या में अधिकारियों/कर्मचारियों और सामाजिक बंधुओं का आना तय माना जा रहा है। आप सभी के साथ व सहयोग से हर साल अपना इंप्लॉई क्लब द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य अपने समाज के बंधुओं का एक दूसरे से परिचय, संवाद कर हर स्तर पर एक दूसरे का मदद कर समाज को मजबूत और सशक्त बनाकर समाज को नई दिशा प्रदान करना होता है।
इस कार्यक्रम में आपकी परिवार साहित उपस्थिति प्रार्थनीय एवं अनिवार्य है।
एक दिन पिकनिक के रूप में कार्यक्रम एन्जॉय करने के लिए परिवार सहित सुबह 9 बजे से अभिनन्दन रिसॉर्ट, लखनऊ में उपस्थित होने का कष्ट करें।
लखनऊ के बाहर से आने वाले सभी सम्मानित बंधुओ से आग्रह है कि आप सभी अपना आने-जाने का बस/ट्रेन/हवाई जहाज का टिकट समय से बुक करा लें।
आप अपना अमूल्य विचार एवं सुझाव के साथ -साथ अपने कार्यक्रम में सम्मिलित होने की सूचना देने का कष्ट करें। जिससे कि गेट टूगेदर कार्यक्रम की तैयारियों को समय से पूरा किया जा सके और असुविधाओं से बचा जा सके।
दूसरे प्रदेश से आने वाले सम्मानित बंधुओ को ठहरने कि व्यवस्था का प्रबंध करने का प्रयास किया जाएगा।
संपर्क सूत्र-
9450437630, 9794839647, 9794842817, 9984070716, 9670427777
*🙏निवेदन🙏*
*अपना इंप्लाई क्लब, भारत*