गोरखपुर: भारत अपनी आजादी के 75वां वर्ष पूर्णकर 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हैं। इसी उपलक्ष्य में गोरखपुर विकास प्राधिकरण एक भव्य समारोह का आयोजन कर एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस समारोह में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। यह कार्यक्रम रामगढ़ताल के किनारे आयोजित किया जाएगा। 15 अगस्त की सुबह से ही कार्यक्रम की तैयारियां शुरूकर दी गई हैं। देशभक्ति के गीतों के साथ तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। समारोह से शामिल लोग शाम 6 बजे एक साथ मिलकर सामूहिक राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान गाएंगे। शाम के समारोह में बजाने के लिए 26 देशभक्ति गीतों का चयन किया गया है।
देशभक्ति के रंग में डूबा गोरखपुर
जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह के अनुसार, सुबह से ही रामगढ़ताल क्षेत्र देशभक्ति के रंग में डूबा है। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जीडीए ने यूनिवर्सिटी, कॉलेजों के साथ ही मेडिकल एवं इंजीनियरिंग संस्थाओं के स्टूडेंट्स को भी आमंत्रित किया है। युवाओं का समूह अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुति देगें। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधी भी वहां पर मौजूद होंगे। सभी लोगों के लिए 50 हजार राष्ट्रीय ध्वजों की व्यवस्था की गई है। इस भव्य आयोजन के चलते रूट डायवर्जन कर दिया गया है। साथ ही जीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से तिरंगा लाने की अपील की है।
समाजवादी पार्टी ने निकाली तिरंगा यात्रा
देशभक्ति के रंग में रंगे सभी कर्मचारियों और नेताओं ने भी तिरंगा यात्रा निकाली है। इसी कड़ी में बेतियाहाता की समाजवादी पार्टी कार्यालय से रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिलाध्यक्ष अवधेश यादव के नेतृत्व में हुई यह पदयात्रा पांडेयहाता, रेती चौक, नखास चौक, घोष कंपनी होते हुए गांधी प्रतिमा, टउन हॉल पर समाप्त की गई। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने भारत छोड़ो आंदोलन को जनआंदोलन बनाकर लोगों को इसमें शामिल होने का जोश भरा था। डा. राममनोहर लोहिया, अरुणा आसफ अली, जय प्रकाश नारायण, ऊषा मेहता के साथियों ने अंग्रेजों की जड़ें हिला दी थीं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
