
टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘हप्पू सिंह की उलटन पलटन‘ (Happu Ki Ultan Paltan) को घर घर में खूब किया जाता है. इस शो के दिवाने आपको हर घर में मिल जाएंगे. वहीं, अब इस शो की अहम किरदार यानी एक्ट्रेस कामना पाठक (Kamna Pathak) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि कामना शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस बात का खुलासा कामना ने खुद किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने फैंस को ये भी बताया है कि उनके होने वाले दूल्हे राजा कौन हैं?
आपको बता दें कि कामना पाठक ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट को ऑफिशियल कर दिया है. जिनसे वो शादी रचाने जा रही हैं वो कोई और नहीं बल्कि उनके लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड संदीप श्रीधर हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि आज यानी 8 दिसंबर को वो संदीप के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. कपल की शादी का जश्न नागपुर में हो रहा है. इसके बाद दोनों इंदौर में रिसेप्शन पार्टी देंगे, जिसमें उनके कुछ खास और करीबी लोग शामिल होंगे.
View this post on Instagram
कौन हैं संदीप श्रीधर?
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके साथ बातचीत में कामना ने बताया कि वो संदीप के साथ शादी कर रही हैं. इसके अलावा संदीप के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो एक इंजीनियर हैं और उन्होंने एटीआईआई से ग्रेजुएशन किया है. वहीं, संदीप की बात करें तो संदीप पिछली बार इम्तियाज अली की वेब सीरीज ‘शी’ में नजर आए थे.
शादी के लिए एक्ट्रेस को मिली 15 दिनों की छुट्टी
वहीं, इसके आगे कामना ने संदीप से अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम साल 2014 में मुंबई में उनके एक प्ले के दौरान मिले थे. ये मेरे लिए पहली नजर का प्यार था. हालांकि, मैंने उस समय उन्हें इस बारे में नहीं बताया और फिर हमने साथ में कई वर्कशॉप और प्ले किए’. इसके अलावा शादी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम प्रयागराज के पास कुल देवी की पूजा के लिए कौशम्बी जाएंगे. शादी के बाद हमारा कोई हनीमून नहीं है सिर्फ पूजा और रस्में हैं. मुझे अपने शो से सिर्फ 15 दिन की छुट्टी मिली है और शादी के बाद मैं जल्द ही काम पर लौट जाऊंगी’.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।