पत्नि के हत्या के आरोप में पति काट रहा था जेल.. बॉयफ्रेंड संग ऐश काटती नोएडा में मिली
नोएडा मे बिहार के मोतिहारी की वह विवाहिता गूंजा जिंदा मिली जिसकी हत्या के जुर्म मे 4 माह से उसका पति रंजीत जेल की चक्की पीस रहा था।
जेल मे बंद रंजीत की फैमिली ने गूंजा को बरामद कराया। विवाहिता अपने बॉयफ्रेंड के साथ यहाँ रहती मिली।
बॉयफ्रेंड के लिए घर छोड़कर नोयडा रह रही थी महिला.. पुलिस ने लगाई चार्जशीट
शादीशुदा
गूंजा की बॉयफ्रेंड संग घर बसाने की चाहत थी। ऐसे मे वह बिहार से नोएडा आकर रहने लगी थी। घर वालो ने हत्या व लाश छिपाने की FIR कराई.. हद तो जब हुई पुलिस ने तलाश की बजाय पति को क़ातिल माना और चार्जशीट कोर्ट मे भेज दी। 4 माह से पति जेल मे था.. अदालत मे सजा की तैयारी थी। कम से कम उम्र कैद होने की उम्मीद थी। मगर युवक के परिजनों को मिली सटीक मुखबिरी ने एक बेकसूर को सलाखों से बाहर आने का रास्ता खोल दिया।
