क्रिकेटखेल

इंग्लैंड के लिए नेदरलैंड्स से लोहा लेंगे IPL 2022 के सितारे, सिर्फ 6 दिन में करेंगे काम तमाम!

IPL 2022 star Jos Buttler, Liam Livingstone and Moeen Ali on England ODI team for Netherlands Tour

IPL 2022 खत्म हो गया है, पर उसका असर अभी दिख रहा है.अगले महीने इंग्लैंड की टीम नेदरलैंड्स का दौरा (England tour of Netherlands) करने वाली है, जिसके लिए उसने IPL 2022 के सितारों पर भरोसा जताया है. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम आईपीएल की पिच पर चमके खिलाड़ियों के सहारे नेदरलैंड्स का मैदान मारना चाहती है. इस दौरे के लिए उसने जो टीम चुनी है उसमें आईपीएल 2022 में चमके सितारों को भी जगह दी है. यहां जिन सितारों की बात हो रही है, वो इंग्लैंड के ही क्रिकेटर हैं. और, जिन्होंने आईपीएल 2022 में अपने खेल से खूब सूर्खियां बटोरी है. नेदरलैंड्स दौरे के लिए इंग्लैंड ने 14 खिलाड़ियों को चुना है, जिसकी कमान ऑएन मॉर्गन (Eoin Morgan) के हाथों में होगी.

इंग्लैंड ने IPL 2022 में वाहवाही बटोरने वाले जिन खिलाड़ियों को नेदरलैंड्स दौरे की टीम में रखा है उनमें जॉस बटलर, लियम लिविंग्स्टन और मोईन अली का नाम शामिल हैं. इंग्लैंड ने टीम को 14 खिलाड़ियों की चुनी है पर ये 3 खिलाड़ी उसके प्लेइंग XI की ताकत होंगे, जो सिर्फ 6 दिनों में ही नेदरलैंड्स का काम तमाम करते दिख सकते हैं. दरअसल, इंग्लैंड का नेदरलैंड्स दौरा सिर्फ 6 दिन का है. इस दौरान उसे 3 वनडे की सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड का नेदरलैंड्स दौरा 17 जून से शुरू होकर 22 जून को खत्म हो जाएगा.

इंग्लैंड के लिए अब लड़ेंगे IPL 2022 के सितारे!

अब जरा IPL 2022 में उन तीन खिलाड़ियों का रिपोर्ट कार्ड भी देख लीजिए, जिन्हें नेदरलैंड्स को हराने के लिए इंग्लैंड ने टीम में जगह दी है. जॉस बटलर, 17 मैच 57 से ज्यादा का औसत और 150 के करीब का स्ट्राइक रेट. कुल 4 शतक और 4 अर्धशतक ठोकते हुए इन्होंने लीग में सबसे ज्यादा 863 रन बनाए.

लियम लिविंग्स्टन पंजाब किंग्स के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे. इन्होंने 14 मैच में 437 रन बनाए 182 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ. इसी तरह मोईन अली ने 10 मैचों में 137 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रन बनाए. साथ ही 8 विकेट भी चटकाए.

नेदरलैंड्स को 6 दिन पड़ेंगे भारी!

अब इंग्लैंड ने इन खिलाड़ियों के बूते नेदरलैंड्स का मैदान मारने की सोच रहा है. बेशक IPL 2022 टी20 फॉर्मेट में खेला गया, और इंग्लैंड को नेदरलैंड्स से वनडे सीरीज खेलनी हैं. लेकिन IPL की पिच पर इन खिलाड़ियों के बल्ले से निकले रन इनके प्रचंड फॉर्म की ओर इशारा कर रहे हैं, जो कि वनडे सीरीज के 6 दिनों नेदरलैंड्स की मुश्किलें बढ़ाते और इंग्लैंड का काम आसान करते दिख सकते हैं.

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button