थाना सहावर, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता
विषेश संवादाता
रवीश कुमार गौतम
अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत अवैध शस्त्रों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.02.2025 को क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना सहावर, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान सहावर-गंजडुण्डवारा रोड पर 01 शातिर अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्त मेहराज पुत्र आजम अली निवासी मौहल्ला काजी कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसके कब्जे 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । पूछताछ पर अभियुक्त मेहराज उपरोक्त ने बताया कि अवैध शस्त्रो की तस्करी करता है । अभियुक्त की निशादेही पर उसके मकान से तस्करी हेतु लाये अवैध शस्त्र/कारतूस – 05 अदद पोनिया 315 बोर व 12 बोर, 02 अदद तमंचे 315 बोर, 02 अदद एयर गन .22 बोर, 01 पिस्टल 32 बोर मय 02 मैग्जीन, 01 तलवार, 10 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 12 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 08 जिन्दा कारतूस 9mm, 01 जिन्दा कारतूस .93 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 01 जिन्दा कारतूस अज्ञात बोर व 650 ग्राम नशीला पदार्थ (चरस) बरामद हुआ है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सहावर पर मु0अ0सं0 101/2025 धारा 4/8/25 आयुध अधिनियम व 21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।