यातायात पुलिस कासगंज द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
विषेश संवादाता
रवीश कुमार गौतम
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 01 वाहन सीज व 101 वाहन चालकों के किये गये चालान एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात सुश्री आंचल चौहान के नेतृत्व में यातायात प्रभारी कासंगज श्री लक्ष्मण सिंह द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात नियमों का पालन किए जाने हेतु आमजन को जागरुक किया गया है ।इसी क्रम में आज दिनांक 11-02-2025 को यातायात पुलिस कासगंज द्वारा थाना सोरों में क्षेत्रान्तर्गत आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया । चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन, मॉडिफाइड साइलेंसर/ड्रिंक एण्ड ड्राइव/ओवर स्पीड/बिना पार्किग स्थल पर गाड़ी पार्क करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 01 वाहन सीज व 101 वाहन चालकों के चालान किए गए है ।