राजस्थानराज्य

Karauli Violence: आग की लपटों से बच्ची की जान बचाने वाले कांस्टेबल को मिला इनाम, CM ने फोन पर की बात, दिया प्रमोशन

Netresh Sharma

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने करौली में शनिवार को भीषण आग की चपेट में आए एक मकान से चार लोगों की जान बचाने वाले करौली कोतवाली थाने के कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा (31) के कार्य की तारीफ की और उन्हें हेडकांस्टेबल पद पर पदोन्नति का तोहफा दिया. गहलोत ने कांस्टेबल शर्मा से फोन पर बातचीत में कहा, ‘‘अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस प्रकार आपने इस कार्य को अंजाम दिया है वह काबिले तारीफ है. आपने जो साहस दिखाया उसके लिये आप बधाई के पात्र हैं.’’

करौली में अपना कर्तव्य निभाते हुए चार लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा से गहलोत ने फोन पर बात कर उन्हें शाबासी दी. साथ ही नेत्रेश को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि अपनी जान की परवाह ना कर कर्तव्य निभाने वाले नेत्रेश का कार्य प्रशंसनीय है. नेत्रेश ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुझे बधाई दी. उन्होंने मेरे कार्य की सराहना की और मेरे प्रमोशन के बारे में बताया. मैंने एक बच्ची, उसकी मां और दो अन्य महिलाओं की जान बचाई थी, जो आग में फंसी थीं.

करौली में दुकानों में लगाई गई थी आग

उल्लेखनीय है कि करौली में उपद्रव और आगजनी के दौरान दुकानों के साथ मकानों में भी आग लगा दी गई थी. दोनों तरफ दुकानों के बीच एक मकान भी जल रहा था, जिसमें मासूम बच्चों के साथ उनकी मां और एक अन्य महिला भी फंसी थीं. दोनों महिलाएं जीने की उम्मीद खो चुकी थीं, लेकिन कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा ने देवदूत बनकर उनकी सहायता की.

BJP ने गहलोत पर साधा निशाना

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को करौली की घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी असफलता छिपाने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं, जो सरासर ग़लत है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे के सिलसिले में कहा था, ‘‘ये आग लगाने के लिए आते हैं, (ये) पूरे देश में आग लगा रहे हैं…ये आए.. आग लग गई. ये ऐसा ही माहौल बना रहे हैं.’’

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
Notifications preferences