महाराष्ट्रराज्य

CNG-PNG Price Hike: महंगाई की दोहरी मार, CNG के दाम में 7 तो पीएनजी में 5 रुपये का इजाफा

CNG PNG prices can increase in coming days due to natural gas rates

मुंबई में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में फिर आग लगाई है. आधी रात से (Mumbai) में सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG Price Hike) महंगा हो रहा है. जब मुंबईकर बुधवार सुबह सोकर उठेंगे तो पाएंगे कि सीएनजी में 7 रुपए की बढ़ोत्तरी तो पीएनजी में प्रति किलो 5 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है. महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) की ओर से दामों में इतनी भारी बढ़ोत्तरी की गई है. नए रेट के मुताबिक अब सीएनजी 67 रुपए प्रति किलो और पीएनजी 41 रुपए प्रति किलो होने जा रहा है. राज्य सरकार ने वैट कम कर दिया था, इसलिए सीएनजी का दाम कम था. लेकिन अब महानगर गैस लिमिटेड ने दाम बढ़ा दिया है, इससे आम जनता को जो सहूलियत मिली थी वो छिन गई है.

राज्य सरकार की ओर से सीएनजी पर वैट साढ़े तेरह फीसदी से कम कर दिया गया था. उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा के बजट अधिवेशन में वैट कम करने की घोषणा करते हुए अधिसूूचना जारी की थी. एक अप्रैल से संशोधित दर लागू किया था. इससे महाराष्ट्र में सीएनजी प्रति किलो छह रुपए और और पीएनजी साढ़े तीन रुपए सस्ता हो गया था.

चार दिनों की चांदनी, फिर महंगाई…

वैट कम करने का ज्यादा दिन तक आम जनता को फायदा मिला नहीं. अभी चार दिन गुजरे ही थे कि सीएनजी में सात रुपए और पीएनजी में पांच रुपए प्रति किलो दाम बढ़ रहा है. महानगर गैस लिमिटेड के इस फैसले से आम आदमी की मुश्किल और बढ़ गई है. सीएनजी और पीएनजी के रेट में यह बढ़ोत्तरी आधी रात से लागू होने जा रही है. सुबह 6 अप्रैल (बुधवार) को लोग जब घर से बाहर जाएंगे तो सीएनजी सात रुपए और पीएनजी पांच रुपए प्रति किलो महंगा खरीद पाएंगे.

भाव बढ़ने के बाद आधी रात से सीएनजी 67 रुपए प्रति किलो मिलेगा और पीएनजी 41 रुपए प्रति किलो मिला करेगा. पेट्रोल और डीजल की कीमत पहले से ही आग लगा रही है. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 122 रुपए लीटर के रेट को पार कर चुका है और अब सीएनजी और पीएनजी की बढ़ती कीमतों ने आप आदमी का जीना मुश्किल बना दिया है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button